जानिए बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की अधिसूचना कब होगी जारी
पटना : बिहार राज्य निर्वाचन विभाग जिस प्रकार से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटी है. उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार विधानसभा के चुनाव अपने नियत समय पर ही होंगे. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगर नियत समय पर चुनाव होते हैं तो अधिसूचना सितंबर के आने वाले सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है. हालांकि, बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव कितने फेज में होंगे यह देखना दिलचस्प होगा. कोरोना महामारी के बीच इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव काफी अलग तरीके से कराये जाने की चर्चा पहले से ही चल रही है.
पटना : बिहार राज्य निर्वाचन विभाग जिस प्रकार से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटी है. उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार विधानसभा के चुनाव अपने नियत समय पर ही होंगे. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगर नियत समय पर चुनाव होते हैं तो अधिसूचना सितंबर के आने वाले सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है. हालांकि, बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव कितने फेज में होंगे यह देखना दिलचस्प होगा. कोरोना महामारी के बीच इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव काफी अलग तरीके से कराये जाने की चर्चा पहले से ही चल रही है.
कोरोना संक्रमण के इस दौर में बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियों के बीच अगले हफ्ते कभी भी विधानसभा चुनाव और उपचुनावों की तारीखों का एलान किया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि चुनाव के लिए आयोग ने अर्धसैनिक बलों की संख्या के लिए गृह मंत्रालय को सूचित कर दिया है. आयोग चुनावी तैयारियों को लेकर संतुष्ट है. गौर हो कि पिछली बार नौ सितंबर को चुनाव की घोषणा की गयी थी और पांच चरणों में चुनाव हुए थे. लेकिन, कोरोना को देखते हुए इस बार चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराये जाने की संभावना जतायी जा रही है.
गौरतलब है कि कोरोना के कारण मास्क, सैनिटाइजर और अन्य जरूरी चीजों के उपयोग को देखते हुए चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय को प्रत्याशियों के खर्च सीमा में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की सिफारिश की है. केंद्रीय कानून मंत्रालय आयोग के इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकार कर सकता है. कोरोना को देखते हुए बिहार में इवीएम, वीवीपैट भी अतिरिक्त संख्या में मुहैया कराये गये हैं.
निर्वाचन आयोग चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों को मास्क, ग्लब्स, पीपीइ किट और फेस शील्ड मुहैया करायेगा. उनके स्वास्थ्य की निगरानी लगातार की जायेगी और अतिरिक्त कर्मियों की भी व्यवस्था की जायेगी. कोराेना संकट के दौर में यह पहला चुनाव होगा. इस बार चुनाव में बड़ी रैलियों की बजाय डिजिटल माध्यम पर खास जोर रहेगा.
Upload By Samir Kumar