15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री के इस्तीफे पर बिहार में सियासी घमासान, सुशील मोदी बोले- तेजस्वी को भी देना चाहिए इस्तीफा

Mewalal Chaudhary Resignation Bihar Hindi News Update बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि वे भ्रष्टाचार से जुड़े आइआरसीटीसी घोटाले में न सिर्फ चार्जशीटेड है, बल्कि जमानत पर हैं. कोविड के कारण उनका ट्रायल रूका हुआ था. किसी भी दिन ट्रायल शुरू हो सकता है.

Mewalal Chaudhary Resignation Bihar Hindi News Update बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि वे भ्रष्टाचार से जुड़े आइआरसीटीसी घोटाले में न सिर्फ चार्जशीटेड है, बल्कि जमानत पर हैं. कोविड के कारण उनका ट्रायल रूका हुआ था. किसी भी दिन ट्रायल शुरू हो सकता है.

गौर हो कि बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद चौधरी को मंत्री बनाए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. नीतीश कुमार कैबिनेट में एक मंत्री के तौर पर शपथ लेने के तीन दिन बाद ही मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा.

मेवालाल चौधरी के इस्तीफा देने के तुरंत बाद, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने मंत्रिमंडल में भ्रष्ट व्यक्ति को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें. महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरियां, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे.

Also Read: रामविलास पासवान के निधन से रिक्त राज्यसभा सीट के लिए 14 दिसंबर को होगा उपचुनाव : EC Also Read: मेवालाल के पद छोड़ने के बाद अशोक चौधरी को मिला शिक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार Also Read: पदभार ग्रहण करने के दो घंटे बाद ही शिक्षा मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा, विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरा, जानिए अब तक के अपडेट्स

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें