Bihar Election 2020: बिहार में राजनीतिक मौसम की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण के मतदान में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सूबे में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. कहा जाता है कि बिहार में राजनीति में धनबल एक टॉनिक भी काम करता है. तभी यहां करोड़पति विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में बिहार के कुल 240 विधायकों में 160 विधायक कोरोड़ पति हैं. इसका खुलासा एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट में हुआ है.
बिहार चुनाव के पहले एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 240 विधायकों में से 67 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं.सबसे ज्यादा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाडेट के विधायक करोड़पति हैं. दो पार्टियों के 51-51 विधायक करोड़पति हैं. बता दें कि बिहार के दो ऐसे भी विधायक हैं जिनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ रूपये या उससे ज्यादा है. खगड़िया सीट से जेडीयू की विधायक पूनम देवी बिहार विधानसभा की सबसे अमीर विधायक हैं, उनके पास 41 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. वहीं भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के पास 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वही बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी की चल-अचल संपत्ति 2.51 करोड़ रु है.
पूनम देवी 2 बार से लगातार चुनाव जीत रहीं और जदयू ने इस बार भी भरोसा जताया है. वह खड़िया सीट से इस बार भी मैदान में हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार 2015 विधानसभा चुनाव में पूनम यादव की तरफ से जो चुनावी हलफनामा के आधार पर वह बिहार की सबसे अमीर विधायक हैं. पूनम यादव के पास कुल 41 करोड़ 34 लाख 45 हजार 969 रुपये की संपत्ति है. 2010 से 2015 के बीच उनकी संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है। 2010 में इनके पास कुल संपत्ति 1 करोड़ 87 लाख 71 हजार 624 रुपये की थी.