Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : 28 को 1065 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, जानिए पहले चरण में किस सीट पर सबसे कम-अधिक प्रत्याशी
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News: पहले चरण में 1354 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था. इसमें 264 नामांकन वैध नहीं पाये गये थे.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News: पहले चरण के 71 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1065 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे. पहले चरण में 1090 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के बाद वैध पाये गये थे. इनमें से 25 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिये हैं.
सोमवार को यह जानकारी निर्वाचन विभाग की ओर से दी गयी. आयोग की ओर से जो जानकारी साझा की गयी है, उसके मुताबिक पटना जिला के पालीगंज विधान सभा क्षेत्र से सबसे अधिक 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं, जबकि बांका जिले के कटोरिया विधान सभा क्षेत्र से सबसे कम 5 उम्मीदवार हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 लाइव न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब तक 45 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. गौरतलब है कि पहले चरण में 1354 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था. इसमें 264 नामांकन वैध नहीं पाये गये थे.
8 करोड़ से अधिक रुपये जब्त
राज्य के 1598 चेक पोस्ट लगाये गये हैं. इस पर 908 एसएसटी कार्यरत हैं. छह माह से अधिक लंबित वारंटों में 27780 मामले निबटाये गये हैं. 1858 व्यक्तियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है. 918386 लीटर शराब जब्त की गयी है.
वाहन चेकिंग के दौरान 15 करोड़ 28 लाख 87 हजार आठ सौ 76 रुपये की वसूली की गयी है. विभिन्न कार्रवाई के दौरान अब तक 8.8 करोड़ रुपये, 38 लाख 34 हजार सात सौ 80 नेपाली रुपये, 44 चार पहिया वाहन, 150 ग्राम ब्राउन शूगर, 418़ 710 केजी गांजा, 10़ 5 किलो अफीम रौल, 40 पैकेट स्मैक और 40 लीटर स्पिरिट पकड़ी गयी है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: आचार संहिता उल्लंघन के 135 मामले दर्ज
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 News: निर्वाचन विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बेकन लाइट, झंडा आदि के गलत उपयोग के अब तक 29, लाउड स्पीकर मामले में उल्लंघन के अब तक सात, अवैध बैठक, मजमा के 60, मतदाताओं के अनुचित लाभ पहुंचाने के पांच, विभिन्न प्रकार के अन्य 34 मामले सहित अब तक 135 मामले दर्ज किये गये हैं.
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 15420 सरकारी संपत्ति और 3757 निजी संपत्ति से बैनर पोस्टर हटाने का काम किया गया है. अब तक 1056 अवैध हथियारों की जब्ती, 2100 शस्त्र लाइसेंस रद्द किये जा चुके हैं. अब तक 23129 वादों में कुल 210373 व्यक्तियों को बंध पत्रित किया गया है.
Posted by Ashish Jha