15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : 17 चुनावों में 11 बार मुस्लिम नेताओं का डेहरी पर रहा है कब्जा, इलियास बने छह बार विधायक

Bihar Assembly Elections Date 2020 : डेहरी विधानसभा क्षेत्र में 1951 से 2019 तक 17 चुनावों में 11 बार मुस्लिम नेताओं का कब्जा रहा है.

मुकेश पांडेय, डेहरी : डेहरी विधानसभा क्षेत्र में 1951 से 2019 तक 17 चुनावों में 11 बार मुस्लिम नेताओं का कब्जा रहा है. सबसे अधिक लगातार चार बार और कुल छह बार जीत का रिकॉर्ड मो. इलियास हुसैन ने बनाया है.

इसके बाद तीन-तीन बार जीत दर्ज करने वाले नेताओं में बसावन सिंह व अब्दुल क्यूम अंसारी थे. कुल 17 चुनावों में से 12 चुनाव इन तीन नेताओं के नाम रहा था. बाद के पांच चुनावों में एक-एक बार रियासत करीम, खालीद अनवर अंसारी, प्रदीप कुमार जोशी, ज्योति रश्मि व भाजपा के सत्य नारायण सिंह चुनाव जीत सके हैं.

इस क्षेत्र का पहला 1951 का चुनाव सोशलिष्ट पार्टी ने जीता था. लगातार दो चुनाव सोशलिष्टों के खाते में रहने के बाद 1962 से 1972 तक लगातार चार चुनाव कांग्रेस जीती थी. फिर दो चुनाव 1977 व 1980 का कांग्रेस हार गयी थी.

1985 में कांग्रेस को मिली जीत अबतक आखिरी बनी हुई है, तो राष्ट्रीय पार्टी बनी भाजपा को डेहरी विधानसभा क्षेत्र पर कब्जा करने में 34 वर्षों का समय लगा. 1985 के अपने पहले चुनाव में भाजपा यहां दूसरे नंबर पर रही थी, इसके बाद के दो चुनाव तक दूसरे स्थान पर रहने के बाद चार चुनाव में कभी गठबंधन के कारण चुनाव से दूर रही, तो कभी लड़ी भी तो कोई सम्मानजनक स्थान तक नहीं पहुंच पायी है.

वर्ष 2019 का चुनाव भाजपा के लिए इस क्षेत्र पर कब्जा का वर्ष रहा. राजद के मंत्री मो. इलियास हुसैन के घोटाला में सजा होने से इस सीट पर उप चुनाव हुआ और भाजपा के सत्य नारायण सिंह ने मो. इलियास हुसैन के बेटे राजद के प्रत्याशी मो. फिरोज हुसैन को हरा भाजपा का परचम लहराया.

अब तक हुए चुनाव और जीते प्रत्याशी

वर्ष पार्टी विजयी प्रत्याशी

1951 एसपी बसावन सिंह

1957 पीएसपी बसावन सिंह

1962 कांग्रेस अब्दुल क्यूम अंसारी

1967 कांग्रेस अब्दुल क्यूम अंसारी

1969 कांग्रेस रियासत करीम

1972 कांग्रेस अब्दुल क्यूम अंसारी

1977 जेएनपी बसावन सिंह

1980 जेएनपी(एससी) मो. इलियास हुसैन

1985 कांग्रेस खालीद अनवर अंसारी

1990 जेडी मो. इलियास हुसैन

1995 जेडी मो. इलियास हुसैन

2000 राजद मो. इलियास हुसैन

2005 राजद मो. इलियास हुसैन

2005 निर्दलीय प्रदीप कुमार जोशी

2010 निर्दलीय ज्योति रश्मि

2015 राजद मो इलियास हुसैन

2019 भाजपा सत्य नारायण सिंह

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें