Loading election data...

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में स्क्रूटनी के बाद बचे 14 प्रत्याशी, पांच के पर्चे हुए रद्द

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कोटे के कुटुंबा विधानसभा से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दायर किया था, इनमें से पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2020 7:18 AM

अंबा : विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत की बिसात बिछ गयी है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कोटे के कुटुंबा विधानसभा से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दायर किया था, इनमें से पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. अब चुनाव में 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने को रह गये हैं.

चुनावी समर में तैरनेवाले प्रत्याशियों में तीन राष्ट्रीय व राजकीय स्तर के मान्यता प्राप्त दल के हैं, तो छह प्रत्याशी पंजीकृत दलों से चुनाव मैदान में उतरे हैं. इस चुनाव में पांच निर्दलीय प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं. यदि इनमें से कोई नाम वापस नहीं लेता है तो 14 प्रत्याशियों के भाग का फैसला दो लाख 66 हजार 382 मतदाता करेंगे.

इनमें से एक लाख 42 हजार 740 पुरुष तथा एक लाख 23 हजार 636 महिला मतदाता हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए 389 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें 286 मूल तथा 103 सहायक मतदान केंद्र हैं. चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारी जोरो से की जा रही है, वहीं प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगते हुए हर प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं.

विदित हो कि जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में 28 अक्तूबर को मतदान संपन्न होना है. प्रत्याशियों को जनता के बीच जाकर प्रचार करने के लिए महज 18 दिन समय शेष रह गया है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान के दो दिन पूर्व से प्रचार- प्रसार पर रोक लगा दी जाती है. ऐसे में प्रत्याशियों के समक्ष महज दो सप्ताह का समय है. इस दो सप्ताह में कुटुंबा के 20 पंचायत के अलावे नवीनगर के 10 पंचायत तथा देव प्रखंड के चार पंचायतों में उन्हें जनसंपर्क अभियान चलाना है.

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से जिन 14 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है, उनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से निवर्तमान विधायक राजेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी से कृष्णा राम एवं लोक जनशक्ति पार्टी के सरुण कुमार का नाम शामिल है. ये तीनों मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों के अभ्यर्थी हैं.

इनके अलावा पंजीकृत दलों में जिनका नामांकन वैध पाया गया है, उनमें जन अधिकार पार्टी के अनिल कुमार, भारतीय मोमिन फ्रंट के योगेश राम, भारतीय सर्वोदय पार्टी के विकास कुमार पासवान, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक के शैलेश राही, बहुजन मुक्ति पार्टी से हरीकृष्ण पासवान तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के श्रवण भुइंया का नाम शामिल है. इनके अतिरिक्त स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक ललन राम, नागेंद्र प्रसाद, रंजीत सागर, विकेश पासवान तथा द प्लूरल्स पार्टी से सत्येंद्र राम शामिल हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version