सासाराम सदर : विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के छठे दिन मंगलवार को जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
208 सासाराम विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच प्रत्याशी सत्यानंद कुमार, मुनेश्वर गुप्ता, उदय अमन सिंह, लक्ष्मी देवी व विनोद शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. ये सभी निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
वहीं 212 डेहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए दो उम्मीदवार राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी ने अपनी पार्टी की ओर से नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है.
इसी विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में गोपाल कृष्णा राय ने नामांकन पत्र भरा है. इसके अलावे 209 करगहर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह व लालधारी सिंह ने निर्दलीय के रूप में नामांकन का पर्चा भरा है.
213 काराकाट विधानसभा क्षेत्र के लिए दो प्रत्याशी विनय कुमार व लाल बहादुर यादव ने बिक्रमगंज में नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इस तरह अबतक सात विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी मैदान में 15 प्रत्याशी अपना नामांकन कर उतर चुके हैं.
नामांकन पत्र दाखिल करने में मात्र दो दिन का समय रह गया है. अभी तक किसी बड़े राजनीतिक दल के किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र कहीं से दाखिल नहीं किया है. संभावना है कि बुधवार को नामांकन करने वालों की संख्या में एकबारगी इजाफा होगी.
Posted by Ashish Jha