Bihar Assembly Election 2020 बिहार चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी की 46 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी हो गई है. इसके पहले शनिवार की देर शाम पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम तय हुए थे.
दूसरे चरण में भाजपा की महत्वपूर्ण सीटें हैं. इनमें राजधानी पटना की हाई-प्रोफाइल सीटें भी शामिल हैं. अगर पटना की बात करें तो बांकीपुर से नितिन नवीन को फिर से उतारा गया है. इस सीट पर उनका मुकाबला प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी से है. खास बात यह है कि बांकीपुर सीट से नितिन नवीन 2015 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल कर चुके हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई इस बैठक में सभी सीटों के उम्मीदवारों के संभावित नामों पर विचार किया गया. बैठक में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और शाहनवाज हुसैन आदि नेता शामिल हुए.
Posted by Ashish Jha