सिर्फ चुनाव के वक्त ही सोनिया गांधी को याद आता है बिहार, भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने किया पलटवार
बिहार विधान सभा चुनाव 2020, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Nand kishor yadav: बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री दिग्गज भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस अपने कारनामों की वजह से हाशिये पर है. नंद किशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर अपनी फितरत का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.
बिहार विधान सभा चुनाव 2020, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Nand kishor yadav: बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री दिग्गज भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस अपने कारनामों की वजह से हाशिये पर है. नंद किशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर अपनी फितरत का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नीति नहीं रह गयी है. वह अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकती है.देश की जनता के साथ- साथ राजनीतिक दलों को भी इससे सचेत रहना चाहिए. इसकी नेता सोनिया गांधी को केवल चुनाव के समय ही बिहार की याद आती है. सोशल मीडिया पर जारी बयान में मंत्री ने कांग्रेस की कथनी और करनी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस किसी को भी ठग सकती है.
सिर्फ चुनाव के समय महारानी को याद आता है बिहार: नंदकिशोर यादव
कहा– कम से कम गांधी जयंती पर भी महारानी को सच बोलना चाहिए#Bihar #NDA #BiharElections2020 pic.twitter.com/9BxPsGBVeH
— Nand Kishore Yadav (@nkishoreyadav) October 2, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सिर्फ चुनाव के समय ही बिहार की याद आती है. सच्चाई है कि बिहार के लोगों को कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया. बयान में आगे कहा गया कि आजादी के बाद दशकों तक बिहार में कांग्रेस का राज रहा. लेकिन, कांग्रेस ने बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.
सामंतवादी प्रवृत्ति वाली कांग्रेस सरकार में गरीब और गरीब होते गए अमीरी और गरीबी के बीच की खाई लगातार चौड़ी होती गयी. सोनिया गांधी कृषि सुधार बिल पर किसानों को गुमराह कर रही हैं. कम से कम गांधी जयंती पर तो उन्हें सच बोलना चाहिए था.
जनता को गुमराह कर कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है. कृषि बिल का विरोध करनेवाले कांग्रेसी नेताओं को हिम्मत है तो साबित कर बताएं कि कृषि बिल किस तरह किसानों को नुकसान पहुंचाएगा.
Posted By: Utpal kant