Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : दूसरे चरण के लिए बांकीपुर सहित 94 क्षेत्रों में थमा चुनाव प्रचार, मतदान कल

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2020 8:54 AM

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए रविवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.

इस चरण में बसपा के 33, भाजपा 46, सीपीआइ 4 , सीपीआइ (एम) 4 ,कांग्रेस 24 , एनसीपी 29 , राजद 56 , जेडीयू 43, एलजेपी 52, रालोसपा के 36 उम्मीदवार मैदान में हैं. पंजीकृत दलों के 623 और निर्दलीय की संख्या 513 है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. मतदान का अंतिम एक घंटा कोविड मरीज के मतदान के लिए है. छह विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित), गौड़ा बौराम, मीनापुर, पारू, साहेबगंज, राघोपुर में सुबह सात बजे से चार बजे तक वोट डाले जायेंगे.

क्षेत्र के हिसाब से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र पिरपैंती है. सबसे अधिक मतदाता दीघा विधानसभा क्षेत्र में है, जबकि सबसे कम वोटर चेरिया बरियारपुर में हैं.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: बहुमत आने पर मुझे सीएम बनाने की घोषणा भाजपा की है, मैंने उनसे ऐसा कभी नहीं कहा : नीतीश
94 विस क्षेत्र में 8694 बूथ संवेदनशील

94 विधानसभा क्षेत्रों में 8694 बूथ संवेदनशील हैं. इन बूथों पर 401631 मतदाता हैं. दूसरे चरण में 3548 बूथों से वेबकास्ट किया जायेगा. 80 वर्ष से अधिक उम्र और विकलांग वोटरों के लिए 20240 पोस्टल बैलेट जारी किये गये हैं.

कल पड़ेगा वोट

मतदान केंद्र (पीएस) 41362

मतदान स्थल(पीएसएल) 18823

कुल उम्मीदवार 1463

पुरुष प्रत्याशी 1316

महिला प्रत्याशी 146

ट्रांसजेंडर प्रत्याशी 1

कुल वोटर 28550285

पुरुष वोटर 15033034

महिला वोटर 13516271

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version