Bihar Chunav 2020, Chirag Paswan LIVE : चिराग पासवान ने जारी किया LJP का घोषणापत्र, CM नीतीश पर बड़ा हमला
Bihar Chunav 2020, Chirag Paswan Latest News: बिहार के चुनावी समर में लोजपा आज समय में कमर कस चुकी है. लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार चुनाव 2020 को लेकर घोषणापत्र जारी कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार को निशाने पर लिया.
Bihar Chunav 2020, Chirag Paswan Latest News: बिहार के चुनावी समर में लोजपा आज समय में कमर कस चुकी है. अब से कुछ देर बाद चिराग पासवान बिहार चुनाव 2020 को लेकर घोषणापत्र जारी करेंगे. चिराग के अलावा घोषणा पत्र जारी करने वक्त उनके चाचा पशुपति पारस भी साथ रह सकते हैं. बिहार चुनाव 2020 लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
लोजपा के घोषणा पत्र ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ विजन डाक्यूमेंट को लॉन्च करते हुए कहा कि पिता रामविलास पासवान के 51 साल के राजनीतिक अनुभव से तैयार किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. कहा कि 15 साल से सत्ता में रहने के बाद भी वो नली-गली और खेत में पानी पहुंचाने का वादा कर रहे हैं.
जब यही करना था तो बीते 15 साल में क्या किया. बिहार में रोजगार के लिए क्या किया..? बिहार को सशक्त करने के लिए क्या किया. आज की तारीख में विकास के हर मापदंड में देश के बाकी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. पलायन औऱ बाढ जैसे मुद्दों के लिए कुछ नहीं किया गया.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram vilas paswan) के श्राद्धकर्म के बाद आज पहली बार चिराग पासवान पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां से वे घोषणा पत्र जारी करेंगे. चिराग इसी के साथ चुनाव प्रचार प्रसार अभियान की शुरूआत भी करेंगे.
इससे पहले, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag paswan news) के एनडीए से बाहर आने के फैसले के पीछे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की रणनीति काम कर रही है.
यही वजह है कि खुद को साबित करने के लिए चिराग पासवान ने बिहार में ‘एकला चलो’ का फैसला लिया. चिराग पासवान ने एनडीए से बाहर जाने की वजह सीएम नीतीश कुमार को बताया. चिराग पासवान के मुताबिक बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का नेतृत्व मंजूर नहीं है. हालांकि, लोजपा की तरफ से ऐसे कयासों को सिरे से खारिज किया गया है.
Posted by : Avinish Kumar Mishra