16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : इस बार भभुआ के मतदान केंद्रों की कमान संभालेंगे दिव्यांग मतदान कर्मी

Bihar Assembly Elections Date 2020 : भभुआ विधानसभा क्षेत्र के 53, मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के 30 मतदान केंद्रों की कमान महिला कर्मी संभालेंगी.

भभुआ नगर. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई तरह की व्यवस्था की जा रही है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहली बार मिक्स मतदान दल बनाया गया है. इसमें पीठासीन पदाधिकारी व पीवन पदाधिकारी पुरुष को बनाया गया है. वहीं, पी टू व पी थ्री की कमान महिला कर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है.

इतना ही नहीं जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र के 53, मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के 30 मतदान केंद्रों की कमान महिला कर्मी संभालेंगी. इन मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर पीवन, पीटू व पी थ्री महिला कर्मियों की ही तैनाती की गयी है. साथ ही इन मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल भी महिला लगायी जायेगी.

वहीं, चैनपुर व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक मतदान केंद्र, चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के केवा उच्च विद्यालय व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय रामगढ़ की कमाल महिला कर्मी संभालेंगी. हालांकि महिला कर्मियों को देखते हुए सभी मतदान केंद्र भभुआ व मोहनिया शहर में बनाया गया है.

वहीं, दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चार मतदान केंद्रों की कमान दिव्यांग मतदान कर्मियों के हाथों में दिया है. हालांकि, सभी चारों दिव्यांग मतदान केंद्र शहर में बनाये गये हैं. जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में पहली बार मिक्स मतदान दल बनाया गया है.

जिले में 577 मिक्स मतदान दल बनाया गया है. इसमें से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 178 मिक्स मतदान दल बनाये गये हैं. वहीं, मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 145 व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 132 मिक्स मतदान दल बनाया गया है. सबसे कम भभुआ विधानसभा में 122 मिक्स मतदान दल बनाया गया है. इन मतदान केंद्रों पर दो पुरुष व दो महिलाओं की तैनाती की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें