बिहार विधानसभा चुनाव 2020: दोहरी संकट में LJP, एक तरफ NDA में खटपट, दूसरी तरफ रामविलास पासवान की बिगड़ती तबीयत, चिराग ने दी नई जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, LJP, Ram vilas Paswan, Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की संकट बढ़ती जा रही है. एक तरफ एनडीए में सीटों के तालमेल नही बैठ पा रहा तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत भी ठीक नहीं है. रविवार रात को ही उनके दिल का ऑपरेशन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2020 9:58 AM
an image

बिहार विधानसभा चुनाव 2020, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, LJP, Ram vilas Paswan, Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की संकट बढ़ती जा रही है. एक तरफ एनडीए में सीटों के तालमेल नही बैठ पा रहा तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत भी ठीक नहीं है. रविवार रात को ही उनके दिल का ऑपरेशन किया गया.

आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से चिराग पासवान ने ये जानकारी दी है. उन्होंने आज सुबह ट्वीट में लिखा- पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. जरूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

इससे पहले लोजपा ने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर आपातकालीन कोर कमिटी की मीटिंग शनिवार शाम को बुलाई थी. मीटिंग के ठीक पहले लोजपा ने बयान जारी कर सूचना दी कि रामविलास पासवान की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मिटिंग को रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया है और तत्काल पिता राम विलास पासवान के पास पहुंच गए हैं.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 LIVE Updates: चिराग-सहनी के तेवर से बिहार में चढ़ा सियासी पारा, महागठबंधन के बाद आज NDA में सीटों का ऐलान!
एनडीए में भ्रम की स्थिति

लोजपा की इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में मिल रही सीटों की संख्या को स्वीकार करने की पेशकश पर निर्णय किया जााना था, लेकिन रामविलास पासवान के बीमार होने के कारण से टाल दिया गया. अब आज यह बैठक होगी या नहीं इस पर भी संशय है.

बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चिराग ने एनडीए से अलग होने का मन बना लिया है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि जदयू और भाजपा के बीच सैद्धांतिक रूप से सीट बंटवारे पर फैसला हो गया है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि 243 में से 122 सीटों पर जेडीयू जबकि भाजपा 121 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी की आवाम मोर्चा को सीटें देगी वहीं एनडीए में अगर लोजपा रहने का फैसला करती है तो भाजपा अपने कोटे से सीटें उन्हें देंगी.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: महागठबंधन ने तेजस्वी को नेता मान सीट बंटवारे का किया ऐलान, मुकेश सहनी ने कहा- मेरे पीठ में भोंका छूरा…

Posted by: Utpal kant

Exit mobile version