Bihar Vidhan Sabha election : विधानसभा चुनाव को लेकर निर्धारित समय में सत्यापन नहीं कराने वाले छह सौ आर्म्स लाइसेंस निलंबित होंगे. इसके लिए मजिस्ट्रेट से निलंबन का प्रस्ताव मांगा गया है. निलंबन के बाद इन्हें सत्यापन व स्पष्टीकरण के लिए दो सप्ताह का समय दिया जायेगा. इसके बाद भी जो जवाब नहीं देते देंगे, उनके आर्म्स लाइसेंस को रद्द कर दिया जायेगा.
जिले में कुल 3544 आर्म्स लाइसेंस है, इसमें 1896 लाइसेंस का सत्यापन थाने में किया गया. 1045 का सत्यापन आर्म्स दुकानों में और तीन आर्म्स थानों में जमा किया गया. इस तरह कुल 2944 आर्म्स का सत्यापन करा लिया गया है, कई लाइसेंसधारियों ने अपना सत्यापन नहीं कराया है.
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सत्यापन के लिए एक बार समय भी बढ़ाया था. बावजूद इसके छह सौ लाइसेंस धारियों ने सत्यापन नहीं कराया तो कार्रवाई की तैयारी चल रही है. जिला शस्त्र दंडाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सत्यापन नहीं हुए आर्म्स लाइसेंस का सभी थानों से ब्योरा मांगा गया है. निलंबन का प्रस्ताव देने का निर्देश सत्यापन करने वाले मजिस्ट्रेट को दिया गया है. इसके बाद सभी को नोटिस कर दो सप्ताह समय दिया जायेगा, उसके बाद भी सत्यापन नहीं कराने वालों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा.
Posted By : Avinish Kumar Mishra