Bihar Election 2020: पीएम मोदी के कार्यक्रम में माल्यार्पण से लेकर भीड़ तक के लिए गाइडलाइन जारी, 23 अक्टूबर को होगी जनसभा
Bihar Election News 2020, PM Modi, Rally, Election Campaign : भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजक मुरारी चौबे ने जिला प्रशासन को सूचना दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा 23 अक्तूबर को आयोजित होगी. इसमें अपार जनसमूह के एकत्रित होने की संभावना है.
Bihar Election News 2020, PM Modi, Rally, Election Campaign : भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजक मुरारी चौबे ने जिला प्रशासन को सूचना दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा 23 अक्तूबर को आयोजित होगी. इसमें अपार जनसमूह के एकत्रित होने की संभावना है.
लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव को लेकर जारी दिशा-निर्देश के आधार पर अपर समाहर्ता व नगर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को संयुक्त आदेश जारी किया.
निर्देश दिया गया है सभा में बैठने या खड़े रहने की व्यवस्था इस तरह से की जाये, ताकि पर्याप्त सामाजिक दूरी बनी रहे. सभा में शामिल सभी व्यक्ति आपस में कम से कम छह फीट की दूरी बनाये रखेंगे. सभा में शामिल सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से फेस कवर या मास्क पहने रहेंगे.
सभा स्थल पर हाथ सेनिटाइज करने या धोने और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था जरूरी होगी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्ति खांसते या छींकते समय टीशू पेपर या रूमाल आदि का उपयोग करेंगे. मैदान में बार-बार स्पर्श किये जानेवाली सतहों, माइक, कुर्सी, टेबल, नल, बैरिकेडिंग आदि को समय-समय पर साफ करेंगे. सभा में जहां-तहां थूकना वर्जित होगा.
सभा के लिए चिह्नित पार्किंग स्थल व परिसर के बाहर समुचित प्रबंधन में सामाजिक दूरी के मापदंडों का पालन किया जायेगा. कोविड-19 बीमारी के लक्षणरहित लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. हाथ मिलाने और गले मिलने से बचेंगे. आगंतुकों द्वारा छोड़े गये मास्क, दास्ताने आदि को नष्ट करने की समुचित व्यवस्था आयोजक द्वारा किया जायेगा.
आयोजक यह भी सुनिश्चित करेंगे
-
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित नहीं हो
-
अपने स्तर से नियुक्त करेंगे संपर्क पदाधिकारी, पुलिस को देंगे सूचना
-
गण्यमान्य लोगों की संख्या कम से कम हो, पास से आमंत्रित हों
-
इलेक्ट्रिशियन, लाउडस्पीकर संचालक आदि की सूची पुलिस के पास रहे
-
अंतिम समय में कार्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हो
-
माल्यार्पण के लिए कम लोगों को शामिल करें
-
कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त फेस मास्क, सेनिटाइजर की व्यवस्था आयोजक करे
-
सभा स्थल से अंतिम दीवार और हेलीपैड के पूर्वी छोर की दीवार तक दोहरी बैरिकेडिंग कराना आयोजक की जिम्मेदारी
Posted By : Sumit Kumar Verma