Bihar Chunav 2020, Muzaffarpur News: जहां से लड़ रही है LJP की Komal Singh, वहां अब तक हुआ रिकॉर्ड 25% वोटिंग

Komal Singh Lojpa, Muzaffarpur Voting Percentage : मुजफ्फरपुर के गायघाट सीट पर रिकॉर्ड मतदान हो रहा है. यहां से लोजपा के कैंडिडेट कोमल सिंह है, जबकि जदयू की ओर से महेश्वर यादव मैदान में है. वहीं कोमल सिंह की मां वीणा देवी वैशाली से सांसद भी है. यह सीट मुजफ्फरपुर की काफी चर्चित सीटों में से एक है. अब तक यहां 25 फीसदी वोटिंग हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2020 12:04 PM

Bihar Chunav 2020 : मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) के गायघाट सीट पर रिकॉर्ड मतदान हो रहा है. यहां से लोजपा के कैंडिडेट कोमल सिंह (Komal Singh) है, जबकि जदयू की ओर से महेश्वर यादव मैदान में है. वहीं कोमल सिंह की मां वीणा देवी वैशाली से सांसद भी है. यह सीट मुजफ्फरपुर की काफी चर्चित सीटों में से एक है. अब तक यहां 25 फीसदी वोटिंग हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार कोमल सिंह के कारण यह सीट पिछले कई दिनों से चर्चा में है. कोमल के कारण ही जदयू ने अपने विधानपरिषद दिनेश सिंह को 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया. कोमल सिंह लोजपा की प्रवक्ता भी है.

Also Read: Bihar Chunav: अमित शाह, प्रियंका-सोनिया गांधी नहीं आये प्रचार में, राबड़ी, मीसा भारती और पारस भी रहे नदारद, कारण क्या है?

कौन है कोमल सिंह– (Komal Singh Age) 27 साल की उम्र में राजनीति में आयी गायघाट से लोजपा उम्मीदवार कोमल सिंह एमबीए पास है. इनकी वार्षिक आय 7.94 करोड़ है. बैंक में 50 लाख, नकद 1.79 लाख रुपये है. इनके ऊपर 30 लाख का लोन है. शेयर मार्केट में भी अच्छा पैसा निवेश है. ये प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है, आय का स्त्रोत वेतन, बैंक से ब्याज व जमीन का किराया है.

बता दें कि कोमल सिंह की मां वर्तमान में लोजपा से सांसद हैं. वीणा देवी 2019 में लोजपा के टिकट से वैशाली लोकसभा में राजद उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह को हराया था. वहीं कोमल सिंह के चुनाव लड़ने से गायघाट का सीट जिले का हॉटसीट हो गया है.

Also Read: Bihar Election 2020: रिलैक्स मूड में नेता, नीतीश ने किया आराम, परिजनों के साथ रहे तेजस्वी

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version