Bihar Chunav 2020: बिहार के चुनावी समर में कवि और राजनेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) भी कूद पड़े हैं. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर चुनावी विश्लेषकों पर निशाना साधा है. कुमार ने कहा है कि इस बार बिहार का चुनाव परिणाम (Bihar Election Result) चौंकाने वाला होगा. इस दौरान कुमार विश्वास ने लालू यादव (Lalu Yadav) , रघुवंश बाबू और रामविलास पासवान को भी याद किया.
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, ‘रामविलास जी,लालू जी,शरद यादव व रघुवंश बाबू जैसे पारम्परिक महारथियों की अनुपस्थिति में लड़ी जा रही पाटलिपुत्र की लड़ाई को एकतरफा समझ रहे चुनाव-विश्लेषक चौंक सकते है ! मुखर युवा व ख़ामोश महिलाएँ निर्णायक हो सकती हैं ! सीधा-सधा संवाद मतपेटी की कुंजी है,शेष तो जनता-जनार्दन ही जाने.’
बताते चलें कि 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान है. 71 सीटों पर इस बार चुनाव है. इनमें मगध और शाहाबाद की सीटें शामिल है. वहीं इस बार 71 में से 29 सीटों पर राजद कै सीटिंग एमएलए का मुकाबला है.
बता दें कि बिहार विधानसभा के इस चुनाव में बिहार के दिग्गज नेता नहीं होंगे. रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो चुका है, जबकि शरद यादव बीमार चल रहे हैं, वहीं लालू यादव जेल में है.
Posted by : Avinish kumar Mishra