चुनावी घमासान के बीच बीजेपी के रक्सौल से प्रत्याशी के प्रमोद सिन्हा के भाई के यहां कल नेपाल पुलिस की छापेमारी हुई, जिसमें तकरीबन 12 करोड़ रूपये की सोने बरामद की गई, वहीं अब इस पर बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा का बयान आया है. भाजपा प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा ने प्रभात खबर कार्यालय को फोन करके बताया कि अशोक सिन्हा उनके भाई है, लेकिन वे कई साल से हमसे अलग रहते हैं.
सिन्हा ने आगे कहा कि बीते दो साल से उनकी तबीयत खराब है और वह दिल्ली में इलाज करा रहे हैं. बिहार सरकार के द्वारा जमीन अधिग्रहण में करीब सवा सात करोड़ रूपयां उनको मिला था. हो सकता है कि उन्होने इसी पैसे से सोना खरीदा हो. नेपाल पुलिस क्या कार्रवाई की है, मुझे इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं है.
जानें पूरा मामला- नेपाल पुलिस ने अशोक सिन्हा के नेपाल के वीरगंज स्थित रेशमकोठी मोहल्ले में गणेश अपॉर्टमेंट स्थित किराये के आवास में छापेमारी में 23 किलो से अधिक सोना व दो किलो चांदी जब्त किया गया है. भारतीय मुद्रा इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है. अशोक सिन्हा भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा के भाई हैं.
शनिवार को पर्सा जिला पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी पर्सा एसपी गंगा पंत ने दी. उन्होंने बताया कि अशोक सिन्हा भारत के रक्सौल प्रखंड के हरैया गांव के निवासी हैं जो किराये के मकान में रहते हैं. मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी कि अशोक सिन्हा ने बड़े पैमाने पर काला धन छुपा कर रखा है. इसके आधार पर छापेमारी की गयी.
उन्होंने बताया कि छापेमारी में सोना का एक-एक किलो का 13 बिस्किट बरामद किया गया है. मध्यम आकार के 46 सोने का बिस्किट जब्त किया गया है, जिसका वजन 8 किलो 576 ग्राम व सोना का छोटा बिस्कुट 10 पीस जिसका वजन एक किलो है. इसके अलावे सोने का आभूषण 681 ग्राम जब्त किया गया है.
Posted By : Avinish kumar mishra