Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों ने अपने- अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शिवसेना ने भी बिहार के चुनावी समर में उतरने का फैसला कर लिया है. सुशांत सिंह राजपुत (Sushant Singh Rajput Case) के मौत के मामले में चौतरफा घिरी शिवसेना (shivsena) अब उनके की गृह राज्य में चुनाव लड़ने जा रही है. इस बात का ऐलान शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने किया. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में 30-40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना बिहार में 30-40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एक दो दिन में तय होगा कि पार्टी राज्य में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना नेता ने आगे कहा कि बिहार में हमारे लोग 50 सीटों पर (चुनाव) लड़ना चाहते हैं. हम कह रहे हैं कि हमें 30-40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार चौतरफा घिरी थी. वहीं सुशांत सिंह राजपूत हत्या की आशंका को एम्स की रिपोर्ट में खारिज किए जाने के बाद शिवसेना ने सोमवार को कहा था कि इस मामले में मुंबई पुलिस को बदनाम करने वाले नेताओं और समाचार चैनलों को महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए.
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पैतरेबाजी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को चुनावी मुद्दा बनाने की रणनीति तैयार करने की भी खबरे सामने आ रही थीं. कुछ दिनों पहले भाजपा ने बिहार में सुशांत को लेकर एक पोस्टर भी जारी किया था. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होना है। वोटों की गिनती और साथ-साथ परिणामों की घोषणा 10 नवंबर को होनी है.