Bihar Vidhan Sabha Chunav :भागलपुर के चुनावी सभा में पीएम मोदी ने इशारों ही इशारोंं में लोजपा पर भी निशाना साधा. पीएम ने रैली में लोगों से.अपील करते हुए कहा कि जदयू, बीजेपी, हम.और.वीआईपी ही एनडीए का हिस्सा है. इन्हें ही अपना वोट दें.
पीएम मोदी ने भागलपुर की रैली में कहा कि बिहार को बर्बादी से बचाना है तो एनडीए को चुनें. एनडीए की सरकार विकास को सुनिश्चित करने का काम करेगी. पीएम ने आगे कहा कि कुछ लोग परिवार का विकास करते हैं, न कि देश और समाज का.
अनुच्छेद 370 पर कही ये बात- पीएम मोदी ने भागलपुर में कहा कि NDA के विरोध में आज जो लोग खड़े हैं, वो देशहित के हर फैसले का विरोध कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने का फैसला हो,ये लोग विरोध में हैं. तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को अधिकार दिया,ये लोग विरोध में हैं.
वहीं पीएम मोदी ने लोकल विकास की बात करते हुए कहा कि हाल ही में देश की कृषि को आधुनिक बनाने के लिए बड़े सुधार किए गए हैं, उनका भी लाभ बिहार के किसानों को होगा. मंडियों से जुड़ा कानून तो यहां पहले ही खत्म कर दिया गया था अब बिहार में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर पर और तेजी से काम होने की संभावना बनी है. कहा कि अब बिहार के गांवों में, छोटे शहरों में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था का और विस्तार होगा. जो नए कानून बने हैं उससे यहां के आम, मक्का, लीची, केले की पैदावार करने वाले किसानों को बहुत मदद मिलने वाली है.
पीएम ने बताया कि नए प्रावधानों से खेत के पास ही स्टोरेज की सुविधाएं तैयार होंगी. कहा कि एनडीए के विरोधी दल जब किसानों के लिए कुछ कर नहीं पाए तो अब किसानों को लगातार झूठ बोलने में जुट गए हैं. आजकल ये लोग MSP को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं.
Also Read: Bihar Chunav 2020, PM Modi Rally : पीएम मोदी की रैली में पहली बार शामिल होगा ऐसा सुरक्षा घेरा, जानें
Posted By : Avinish Kumar mishra