Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होने वाली है. पहले चरण के चुनाव को मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों और चुनाव आयोग की तैयारियां जोरो पर हैं. इसी बीच सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के बीच बिहार विधानसभा चुनाव विश्व की सबसे बड़ी चुनावी कवायद है और उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
सुनील अरोड़ा ने सोमवार को पर्यवेक्षकों से कहा कि बिहार चुनाव पर पूरे विश्व समुदाय की नजर होगी. उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित चुनाव कराने की निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता दोहरायी. बिहार में तैनात चुनाव पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति मतदाताओं में निहित है. निर्वाचन आयोग ने उनके हवाले से एक बयान में कहा, ‘‘मतदाता में यह विश्वास भरने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए कि वह मतदान के दिन सुरक्षित और स्वतंत्र रूप से अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.”
आपको बता दें कि कोरोना काल में हो रहे पहले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने विशेष तैयारी की है. तीन चरणों में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होगा. कोरोना काल में देश में पहला चुनाव बिहार में हो रहा है. कोरोना काल में हो रहे चुनाव के मद्देनजर आयोग ने सुरक्षा को लेकर जहां गाइड लाइन जारी किया है. वहीं, मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर करीब सात लाख हैंड सैनेटाइजर, छह लाख पीपीई किट्स, 23 लाख हैंड ग्लब्स के इंतजाम किये गये हैं.