Loading election data...

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: बिहार में अगली सरकार पर चिराग पासवान ने की बड़ी भविष्यवाणी, कही ये बात

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: चिराग ने दावा किया है कि दावा किया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अगली सरकार उनकी पार्टी और भाजपा के गठबंधन की बनेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2020 8:36 PM
an image

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होने वाली है. इससे पहले सूबे की राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रही है. NDA से अलग होने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP leader chirag paswan) के तेवर बदलते जा रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी और जदयू के आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच चिराग ने सोमवार को फिर बिहार विधान सभा चुनाव में लोजपा की स्थिति और सूबे के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर बयान दिया.

चिराग पासवान ने कही ये बात 

लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोगों से अपील की है कि वे नीतीश कुमार के जदयू के पक्ष में मतदान नहीं करें. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अगली सरकार उनकी पार्टी और भाजपा के गठबंधन की बनेगी. चिराग ने 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन चरण के चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए लोगों से समर्थन मांगा है. बता दें कि नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लोजपा एक दिन पहले ही बिहार में राजग से अलग हो गयी थी.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: ये 35 लाख साइलेंट वोटर बदल सकते हैं बिहार का चुनावी समीकरण, सारी पार्टियों की है इनपर नजर

चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि किसी न किसी को तो रिस्क लेना ही होगा. अगर आप अपने कंफर्ट ज़ोन में रहेंगे तो पिछले 30 साल हमने कंफर्ट ज़ोन में ही बिता दिए. सिर्फ समीकरण को बिठाने में, सोशल इंजीनियरिंग करने में पिछले 30 साल निकल गए. अगर बिहार को नंबर वन बनाना है तो रिस्क लेना होगा. चिराग ने आगे कहा किमेरा पूरा विश्वास PM मोदी पर है। जिस सोच के साथ उन्होंने कहा था कि जब डबल इंजन की सरकार होगी. सही मायनों में जब केंद्र की तर्ज़ पर BJP जिस प्रकार नेतृत्व कर रही है, अगर बिहार में भी BJP उसी तरह हमारे प्रदेश का नेतृत्व करे, तो PM की सोच को धरातल पर उतारा जा सकता है .

Exit mobile version