Bihar Assembly Election 2020, LIVE Updates: रामविलास पासवान का दिल्ली में निधन, 8 अक्टूबर को ही हुआ था उनके राजनीतिक गुरू जेपी का निधन
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज यानी 08 अक्टूबर तक निर्धारित है. इसके बाद 09 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 12 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. इस चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगा. आज कई दिग्गज नामांकन भरेंगे. बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ
मुख्य बातें
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज यानी 08 अक्टूबर तक निर्धारित है. इसके बाद 09 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 12 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. इस चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगा. आज कई दिग्गज नामांकन भरेंगे. बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ
लाइव अपडेट
एक इत्तिफाक: आज ही हुआ था जयप्रकाश जी का निधन
रामबिलास पासवान जयप्रकाश आंदोलन की उपज थे. JP का निधन 8 अक्टूबर 1979 को हुआ था. क्या इत्तिफाक है कि उनके शिष्य रामबिलास जी का निधन भी आज यानी 8 अक्टूबर को ही हुआ.
लालू यादव ने जताया शोक
लालू यादव ने रामविलास पासवान के ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि रामबिलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन अति मर्माहत हूँ. विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयाँ आँखों में तैर रही है. रामबिलास भाई, आप जल्दी चले गए. इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं.
रामविलास पासवान का दिल्ली में निधन
केन्द्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान का दिल्ली में निधन.केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया. वे 74 साल के थे. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती थे. बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी जानकारी
Tweet
लोजपा ने इन बागी बीजेपी नेताओं दिया टिकट
लोजपा ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे राजेन्द्र सिंह को दिनारा से टिकट दिया है जबकि सासाराम से रामेश्वर चौरसिया को प्रत्याशी बनाया है । पालीगंज से पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी को टिकट दिया गया है और झाझा से डा. रवींद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
कोरोना काल में भी आयोजित की जाएंगी चुनावी रैलियां
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की गाइडलाइंस में गुरुवार को अहम बदलाव किया है, इस बदलाव के 12 चुनावी राज्यों में राजनीतिक रैलियों की तत्काल रूप से अनुमति दे दी है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्य सरकारों से कहा है कि वह चुनावों को लेकर विधानसभा या संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 100 से अधिक लोगों के साथ राजनीतिक रैलियों या समारोहों की अनुमति दे सकती है.
लोजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची . पहले चरण के 42 सीटों पर लोजपा ने अपने प्रत्याशी उतार दिये हैं. बीजेपी-जेडीयू के भी कई बड़े नेताओं को टिकट दिया है.
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को शक्ति मलिक हत्याकांड को लेकर बिहार सरकार को घेरा है. तेजस्वी के मुताबिक ‘पुलिस ने हत्याकांड में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मेरा और राजद नेताओं का नाम राजनीतिक साजिश के तहत हत्याकांड में खींचा गया है. सत्ताधारी दल ने मुझ पर और मेरे भाई (तेजप्रताप यादव) पर झूठा आरोप लगाया.
Tweet
लोजपा ने प्रत्याशियों पहली लिस्ट जारी की
लोजपा प्रत्याशीयों की पहली सूची जारी कर दी गयी है. प्रथम फ़ेज़ में 42 सीटों पर लोजपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जानकारी के मुताबिक कल देर रात लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने किया सबके नामों को फ़ाइनल किया है . 9 महिलाओं को लोजपा ने टिकट दिया है. लोजपा ने भाजपा-जेडीयू के भी कई बड़े नेताओं के पार्टी के अधिकांश ज़िला अध्यक्ष को टिकट दिया है.
Tweet
ओवैसी ने बीजेपी-जदयू पर कही ये बात
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी के 15 साल, और आरजेडी-कांग्रेस के 15 साल बिहार के गरीबों को फायदा नहीं पहुंचा सके। राज्य सामाजिक-आर्थिक-शिक्षा से पिछड़ रहा है. बिहार के भविष्य के लिए एक गठबंधन बनाया गया है, हम सफल होने के लिए सभी प्रयास करेंगे.
Tweet
पहले फेज के नामांकन का अंतिम दिन
बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान के लिए गुरूवार नामांकन का आखिरी दिन है. पहले फेज के चुनाव को लेकर गुरुवार को अंतिम दिन नामांकन होगा. इसकी स्क्रूटनी नौ अक्तूबर, नामांकन वापसी 12 अक्तूबर, मतदान 28 अक्तूबर और मतगणना 10 नवंबर को होगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने की ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट की घोषणा
उपेंद्र कुशवाहा ने की ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें बसपा और ओवैसी की पार्टी सहित कुल छह दल हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसका एलान किया. साथ ही पहले चरण के चुनाव के लिए 42 सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी.
शिवसेना के बाद NCP का भी ऐलान
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बड़ा ऐलान किया है. शिवसेना की तरह एनसीपी भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने इसका ऐलान कर दिया है. एनसीपी के लिए पार्टी चीफ शरद पवार बिहार जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी ने आज 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. एएनआई के मुताबिक, लिस्ट में सुप्रिया सुले, नवाब मलिक, प्रफुल्ल पटेल सहित पार्टी नेताओं का नाम शामिल हैं. सब बिहार जाकर चुनाव प्रचार करेंगे.
डुमरांव सीट से राजपरिवार के विजय सिंह ने किया निर्दलीय नामांकन
डुमरांव सीट से राजपरिवार के युवराज शिवांग विजय सिंह ने किया निर्दलीय नामांकन. जदयू और राजद में इनकी गहरी पैठ थी. ऐसा माना जा रहा था कि इन्हें इन दोनों में से किसी टिकट से पार्टी मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने निर्दलीय ही चुनावी ताल ठोकने का फैसला किया.
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बोले- मैं पूरी तरह NDA के साथ
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर चुनाव लड़ने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह एनडीए के साथ हूं. साथ ही सुशांत मामले में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरी भूमिका बिल्कुल साफ है. जो सच है वो जांच के बाद सामने आएगा.
बिहार चुनाव में पीएम मोदी के फोटो का करेंगे इस्तेमाल
लोजपा ने साफ कहा है कि वह पीएम मोदी के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करेगा. लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान ने इस मामले को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम बिहार चुनाव में पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल करेंगे. साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी गठबंधन में माने ना माने लेकिन हम उसके साथ हैं. चुनाव के बाद बिहार में बीजेपी की सरकार बनाएंगे.
जदयू से बागी प्रमोद, कांग्रेस से बागी अशोक पांडेय भभुआ से भरेंगे पर्चा
सीट बंटवारे सेनाराज होकर जदयू से बागी हए प्रमोद सिंह से कांग्रेस से बागी हुए अशोक पांडेय आज भभुआ से अपना नामांकन करेंगे. जाप से रामचंद्र यादव भी भभुआ से करेंगे नामांकन. वहीं कांग्रेस के प्रकाश सिंह चैनपुर से करेंगे नामांकन.
भाजपा के 5 बार विधायक रहे जवाहर प्रसाद निर्दलीय भरेंगे पर्चा
सासाराम से भाजपा के पांच बार विधायक रहे जवाहर प्रसाद आज निर्दलीय नामांकन करेंगे. - वहीं नोखा से 4 बार विधायक रहे पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद भी सासाराम से पर्चा भरेंगे.
रामा सिंह ने तेजस्वी से लिया सिंबल, पत्नी लड़ेगी चुनाव
तेजस्वी यादव ने रामा सिंह को आरजेडी का सिंबल दे दिया है. बताया जा रहा है कि रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह महनार से चुनाव लड़ेगी.
अब स्टार प्रचारकों की संख्या सिर्फ 30 होगी
कोविड महामारी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए को संशोधित गाइडलाइन जारी की है. आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या को 40 से कम करते हुए 30 कर दिया है. अब मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों में सिर्फ 30 नेता ही इसमें शामिल किये जा सकते हैं. साथ ही आयोग ने गैर मान्यताप्राप्त अन्य राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या में भी कमी कर दी है. अब ऐसे दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या 20 से घटाकर सिर्फ 15 कर दी गयी है.
उपेंद्र कुशवाहा आज खोलेंगे अपने पत्ते
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते है़ं इसके लिए उन्होंने तीन बजे पत्रकार वार्ता बुलायी है़ हालांकि रालोसपा ने आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है लेकिन एक- एक को फोन कर बता दिया है़ जिन लोगों को टिकट मिल गया है वह सोशल मीडिया के जरिये इसकी सूचना भी दे रहे है़ं
रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने बताया कि पार्टी ने समान विचारधारा के दलों के साथ मिलकर नया विकल्प देने की लड़ाई करेंगे़. पार्टी प्रमुख सोमवार को कई दलों के नेताओं के साथ सियासी एलान करेंगे़
बुधवार को 109 लोगों ने दाखिल किया पर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 71 सीटों के लिए बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के 109 प्रत्याशियों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल किया. आज नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण एनडीए और महागठबंधन के साथ-साथ अन्य पार्टियों के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन करेंगे.
Poseted By: Utpal Kant