14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव 2020 : चिराग का नीतीश से सवाल, आपने पिछले 15 साल में क्या किया?

Chirag Paswan LJP Vision Document For Bihar Elections 2020 Bihar First Bihari First बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बुधवार से प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ जदयू-भाजपा गठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच युवा विरोधी है और वे जातिवाद एवं साम्प्रदायिक्ता को बढ़ावा देते हैं. उनके नेतृत्व में बिहार के विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती है.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बुधवार से प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ जदयू-भाजपा गठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच युवा विरोधी है और वे जातिवाद एवं साम्प्रदायिक्ता को बढ़ावा देते हैं. उनके नेतृत्व में बिहार के विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती है.

बिहार चुनाव के लिये अपनी पार्टी का दृष्टि पत्र ‘बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट’ दस्तावेज जारी करते हुए चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि पिछले तीन दशकों में बिहार के विकास की चर्चा तो हुई, लेकिन सही मायने में विकास नहीं हुआ. सिर्फ जातीय समीकरण के आधार पर सरकारें बनती और गिरती रहीं. कई सत्ताधारी दल के नेताओं ने वोट बैंक की राजनीति की.

चिराग पासवान ने कहा, ‘‘मौजूदा मुख्यमंत्री को देखकर मुझे आश्चर्य होता है कि आप किस तरह से जातीयता को बढ़ावा देते हैं. जो व्यक्ति खुद सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता हो, उसके नेतृत्व में बिहार के विकास की कल्पना करना उचित नहीं है.” उन्होंने आरोप लगाया कि कुमार जातीयता और साम्प्रदायितका के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात करते हैं, लेकिन इन्होंने बांटो और राज करो पर काम किया, कभी दलित को महादलित तो कभी पिछड़े को अति पिछड़े में बांटने का काम किया.

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि अब वोट बैंक की राजनीति के तहत तुष्टीकरण का काम हो रहा है और कहा जा रहा है कि तुमको ये दे देंगे, उसको वो दे देंगे. रोजगार के मुद्दे पर कुमार पर निशाना साधते हुए लोजपा नेता ने कहा कि आप मुख्यमंत्री है, तो आप रोजगार नहीं देंगे तो और कौन देगा. चिराग ने कहा कि सरकारी नौकरी नहीं है तो राज्य में उद्योग भी नहीं है.

मुख्यमंत्री उद्योग के संबंध में कहते हैं कि बिहार चारों ओर से जमीन से घिरा है, लेकिन पंजाब, हरियाणा भी तो जमीन से घिरे हैं. लोजपा नेता ने कहा कि नये कारखाने तो खुले नहीं, जो पुराने थे, वे भी बंद हो गये. बंद पड़े कारखानों को खोलने की जरूरत है लेकिन मुख्यमंत्री की सोच ही नहीं है.

चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री युवा विरोधी सोच के हैं, वे कहते हैं कि जितने युवा है, वे अनुभवहीन हैं. जबकि, वे खुद छात्र राजनीति से निकल कर आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जो मुख्यमंत्री युवाओं को आगे बढ़ने नहीं दे सकता, तब प्रदेश आगे कैसे बढ़ेगा. लोजपा नेता ने कहा कि बिहार में अभी स्वास्थ्य की सही सुविधा नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, खासकर महिला चिकित्सकों की भारी कमी है. साथ ही शिक्षा की हालत खराब है.

लोजपा नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अबतक तो बिजली पहुंच जानी चाहिए थी, लेकिन अब वह वादा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 साल से सत्ता में रहने के बाद भी वह नाली-गली और खेत में पानी पहुंचाने की बात कर रहे हैं. जब यही करना तो बीते 15 साल में क्या किया, बिहार में रोजगार के लिए क्या किया. बिहार को सशक्त करने के लिए क्या किया.

चिराग ने कहा, ‘‘हमारे मुख्यमंत्री फरेब का जाल बुनना चाहते हैं और 15 साल बनाम 15 साल की बात करते हैं, आपने पिछले 15 साल में क्या किया?” चिराग ने लोगों से कहा कि वे पूछें कि मुख्यमंत्री ने पिछले पांच साल में क्या किया, लॉकाडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिये क्या किया? उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की योजनाओं को अपना बता रहे हैं.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : जानिए चिराग के संसदीय क्षेत्र में शूटर श्रेयसी सिंह के लिये क्यों आसान नहीं चुनावी समर में निशाना लगाना
Also Read: बिहार इलेक्शन 2020 : योगी का लालू परिवार पर बड़ा हमला, बोले- जो लोग जानवरों का चारा तक गायब कर चुके, वे क्या रोजगार देंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें