जदयू से तकरार के बीच चिराग पासवान को बड़ा झटका ! लोजपा के इस बड़े नेता का पार्टी से इस्तीफा
bihar election update, chirag paswan and nitish kumar : नीतीश कुमार से तकरार के बीच लोजपा नेता चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि पांडेय विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे.
Bihar Election Update : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओंं का पलायन जारी है. वहीं नीतीश कुमार से तकरार के बीच लोजपा नेता चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि पांडेय विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे.
मिली जानकारी के अनुसार सुनील पांडेय तरारी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. तरारी सीट एनडीए की ओर से बीजेपी कोटे में चली गई है, जिसके बाद पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि सुनील पांडेय लोजपा के कद्दावर नेता और चिराग पासवान के करीबी थे.
बता दें कि कल एनडीए के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच लोजपा सुप्रीमों चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा, लोजपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, ‘अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जाँच कर सभी दोषीयों को जेल भेजा जाएगा व लम्बित राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा ताकि अधूरे पड़े कार्य पुरे हों सके.’
लोजपा 143 सीटों पर लड़ेगी- बताया जा रहा है कि इस चुनाव में लोजपा 143 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है. हालांकि इन सीटों पर अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. लोजपा इस चुनाव में जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी
Posted by : Avinish kumar Mishra