Loading election data...

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: भाजपा और जदयू आज एक साथ जारी करेंगे सीटों की सूची, पहले चरण में इस दल की होगी अधिक सीटें…

Bihar Election Update 2020, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जदयू और भाजपा के सीटों की आधिकारिक घोषणा एक दिन और टल गयी. अब इसकी आधिकारिक घोषणा आज मंगलवार को की जायेगी. रविवार की रात दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों पर मंथन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता देर शाम पटना पहुंचे. मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की टीम जदयू नेताओं से मिल कर जिच वाली सीटों पर फैसला लेगी और एक साथ सीटों का एलान होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2020 6:11 AM

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जदयू और भाजपा के सीटों की आधिकारिक घोषणा एक दिन और टल गयी. अब इसकी आधिकारिक घोषणा आज मंगलवार को की जायेगी. रविवार की रात दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों पर मंथन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता देर शाम पटना पहुंचे. मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की टीम जदयू नेताओं से मिल कर जिच वाली सीटों पर फैसला लेगी और एक साथ सीटों का एलान होगा.

पहले चरण में 71 सीटों में 36 पर जदयू के उम्मीदवार होंगे

इसके पहले जदयू ने अपने कोटे की पक्की सीटों के चयनित प्रत्याशियों को सिंबल देकर क्षेत्र में भेजना शुरू कर दिया है. वहीं, भाजपा की ओर से तय प्रत्याशियों को फोन पर तैयार रहने की सूचना दी गयी. सूत्रों के अनुसार पहले चरण में 71 सीटों में 36 पर जदयू के उम्मीदवार होंगे. राजद से आये विधायक जयवर्धन यादव और कांग्रेस से आये विधायक सुदर्शन कुमार को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. जदयू ने टिकट बांटने में अति पिछड़ाें को तरजीह दी गयी है.

भाकपा माले ने अपने 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की 

दूसरी ओर महागठबंधन के दो बड़े दल राजद और कांग्रेस की भी सूची जारी नहीं हो पायी. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी की सोमवार को नयी दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें सीट और उम्मीदवारों के नाम पर विमर्श हुआ. राजद ने अपने कोटे की सीटों पर प्रत्याशियों को सिंबल बांटा है. महागठबंधन में शामिल भाकपा माले ने अपने 19 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. भाकपा और माकपा ने एक दिन पहले ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

जदयू के वे उम्मीदवार, जिन्हें सिंबल दिया गया

मोकामा- राजीव लोचन

करगहर- वशिष्ठ सिंह

बरबीघा -सुदर्शन सिंह

जगदीशपुर -कुसुमलता कुशवाहा

मसौढ़ी (सु)- नूतन पासवान

अगियांव (सु) -प्रभुनाथ राम

कुर्था- सत्यदेव सिंह कुशवाहा

झाझा- दामोदर रावत

राजपुर (सु)- संतोष निराला

घोसी -राहुल कुमार

जहानाबाद -कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा

अमरपुर -जयंत राज

रफीगंज -अशोक सिंह

शेरघाटी -विनोद यादव

सूर्यगढ़ा -रामानंद मंडल

नोखा -राजेंद्र चंद्रवंशी

सुल्तानगंज- ललित नारायण मंडल

चेनारी (सु)- ललन पासवान

धोरैया (सु) -मनीष कुमार

बेलहर- मनोज यादव

चकाई- संजय प्रसाद

तारापुर- मेवालाल चौधरी

अतरी -मनोरमा देवी

बेलागंज -अभय कुशवाहा

शेरघाटी -विनोद यादव

जमालपुर -शैलेश कुमार

पालीगंज -जयवर्धन यादव

(नोट: सूची आधिकारिक नहीं है, यह सूत्रों के हवाले से आइ खबर है.)

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version