बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के 16 जिलों की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए नामांकन की तिथि 1 से 8 अक्टूबर तक है. वहीं सूबे के प्रमुख दलों के उम्मीदवारों द्वारा भी अब नामांकन किया जा रहा है. बांका जिले के 4 अलग-अलग विधानसभा से मंगलवार को कुल 10 उम्मीदवारों के नामांकन किए जाने के बाद आज बुधवार को कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
1. रामनारायण मंडल ( भाजपा)
2. डा.जावेद इकबाल अंसारी ( राजद)
3. कौशल सिंह ( रालोसपा)
4. श्रीधर मंडल (निर्दलीय)
5. प्रमोद सिंह वेल्डन ( निर्दलीय)
6. मनोज सिंह ( निर्दलीय)
7. नवीन कुमार ( निर्दलीय)
8. मान सिंह ठाकुर ( निर्दलीय)
1. भूदेव चौधरी ( राजद)
2. विलक्षण रविदास ( जाप)
3. सदानंद तांती (निर्दलीय )
1. भोला प्रसाद यादव ( भारतीय सबलोक पार्टी)
2. त्रिपुरारी सिंह (आम जनता पार्टी राष्ट्रीय)
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: मुंगेर में एनडीए के तीनों प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, राजद की दिव्य प्रकाश व निर्दलीयों ने भी भरा पर्चा
1.जयंत राज ( जदयू)
2.जितेन्द्र सिंह ( कांग्रेस)
1.स्वीटी सीमा हेम्ब्रम (राजद)
2.निक्की हेम्ब्रम ( भाजपा)
बता दें कि तीन चरणों में होने वाले बिहार चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 28 अक्टृबर को होना है. जिसके लिए प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने के लिए अब केवल कल गुरूवार का दिन ही बचा हुआ है. पहले फेज के चुनाव के लिए 8 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya