Bihar Chunav 2020, Onion Price : प्याज की माला लेकर तेजस्वी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- ‘गरीबों की बात करें सरकार’
Bihar vidhan sabha chunav 2020, Pyaj ka rate kya hai : बिहार चुनाव के बीच प्याज और आलू की बढ़ती कीमत को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी और नीतीश सरकार को घेरा. तेजस्वी ने कहा कि आलू प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहींं है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : बिहार चुनाव के बीच प्याज (Onion Price) और आलू की बढ़ती कीमत को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी और नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) को घेरा. तेजस्वी ने कहा कि आलू प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहींं है.
तेजस्वी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘प्याज (Pyaj Ka Rate) 100 रुपये के करीब पहुंचने वाला है. रोज़गार नहीं है, लोगों के खाने के लाले पड़े हैं. प्याज 50-60 रुपये किलो होने पर प्याज का रोना जो लोग रोते थे अब ये लोग कहां हैं, अब तो प्याज 80 के पार है. देशभर में गरीबों को पूछा नहीं जा रहा है, उन पर हमले किए जा रहे है.’
कमर तोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से आम आदमी त्राहिमाम कर रहा है। काम-धंधा ठप्प है। किसान,मज़दूर,नौजवान और व्यापारी वर्ग को खाने के लाले पड़ रहे है। छोटे व्यापारियों को BJP सरकार ने मार दिया है।महंगाई बढ़ने पर ये लोग प्याज़ का माला पहन कर घूमते थे अब हम उन्हें यह सौंप रहे है pic.twitter.com/0kLOPwVrOx
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 26, 2020
तीन सभाओं को करेंगे संबोधित– तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav news) का आज खगड़िया दौरा है, जहां पर वे तीन सभाओंं को संबोधित करेंगे. आज पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान है.
इससे पहले, तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में ब्लैक मार्केट 10 हजार करोड़ का हो चुका है. बिहार का पैसा नेपाल जा रहा, यूपी जा रहा, झारखंड जा रहा और बंगाल जा रहा है. यह ताे सरकार की जिम्मेदारी थी न, इसे रोकने की. भाजपा ने तो पूर्ण नशाबंदी का विरोध किया था. नशा की दूसरी चीजें भी बंद होनी चाहिए.
Posted By : Avinish Kumar Mishra