लाइव अपडेट
वोटिंग परसेंट
78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)55.3%
79- गौड़ाबौराम-53.8%
80- बेनीपुर - 53.4 %
81- अलीनगर -55.2 %
82- दरभंगा ग्रामीण - 53.2 %
54.18 प्रतिशत
दरभंगा जिला का औसत मतदान 54.18 प्रतिशत रहा. दरभंगा के बेनीपुर, गौराबौराम और अलीनगर में मतदान हुआ. वहीं दरभंगा ग्रामीण और कुशेश्वरस्थान के लिए भी वोटिंग हुआ.
दो सीटों पर वोटिंग खत्म
आठ विधान सभा क्षेत्रों में सात से चार बजे तक ही वोट डाले गए. दरभंगा जिला में आने वाले विधान सभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान (आरक्षित) गौड़ा बौराम शामिल है.
दरभंगा में वोटिंग फीसदी
78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)47%
79- गौड़ाबौराम-40%
80- बेनीपुर -45%
81- अलीनगर -41%
82- दरभंगा ग्रामीण -42%
सांसद गोपाल जी ठाकुर गौड़ाबौराम विधान सभा के पड़री चलंत बूथ संख्या 44 A प्राथमिक विद्यालय संस्कृत में वोट डाल कर निकलते हुए.
दरभंगा का वोटिंग फीसदी
कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)27.6%
79- गौड़ाबौराम-27.2%
80- बेनीपुर -25.8%
81- अलीनगर -26.3%
82- दरभंगा ग्रामीण -26.9%
मुकेश सहनी ने किया वोट
कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के अफजला मध्य विद्यालय खेबा में बूथ संख्या 31 पर वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी पत्नी कविता के साथ मतदान किया. सहनी ने कहा पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
15 फीसदी वोट
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का वोटिंग जारी है. 11 बजे तक करीब दरभंगा में 15 फीसदी वोट पड़ा है. दरभंगा (Darbhanga News() के पांच सीटों पर चुनाव है, जिसमें बेनीपुर में सबसे कम वोटिंग हुआ है. बताया जा रहा है कि यह सीट सवर्ण बहुल है. पूर्वाह्न 11:00 बजे मतदान का प्रतिशत
78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)15.9%
79- गौड़ाबौराम-16.1%
80- बेनीपुर -14.7%
81- अलीनगर -15.3%
82- दरभंगा ग्रामीण -16.3%
वोटिंग सुस्त
दरभंगा में अब तक वोटिंग सुस्त दिख रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यहां 9 बजे तक 5 फीसदी वोट ही पड़े है
वीवीपैट में खराबी
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के तारडीह प्रखंड के बूथ संख्या 31पर वीवीपैट में खराबी से वोट शुरू नहीं.
वोटिंग शुरू
दरभंगा में वोटिंग शुरू हो चुका है. दूसरे फेज के मतदान के लिए लोग सुबह से ही वोटिंग सेंटर पर आना शुरू कर दिया है.
दरभंगा ग्रामीण सीट पर समीकरण
यहां राजद के ललित कुमार यादव, हाल ही में राजद से जदयू में आये फराज फातमी व लोजपा के प्रदीप कुमार ठाकुर के बीच जंग है. बेरोजगारी, महंगाई व पलायन मूल मुद्दा है.
यहां होगा फाइट?
कुशेश्वरस्थान से 2015 में जनता दल (यूनाइटेड) ने जीत दर्ज की थी. 2015 में जनता दल (यूनाइटेड) से शशि भूषण हजारी ने लोक जन शक्ति पार्टी के धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान को 19850 वोटों के मार्जिन से हराया था. वहीं इस बार कांग्रेस से अशोक कुमार, जदयू से शशि भूषण हजारी, एलजेपी पूनम कुमारी.