23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट…

khagaria Second Phase Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: खगड़िया जिलान्तर्गत कुल चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं. जिनमें अलौली, खगड़िया, बेलदौर व परबत्ता भी शामिल हैं. इन सभी विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में आज 03 नवंबर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर 6 बजे समाप्त हो गया है.

लाइव अपडेट

खगड़िया जिला में 5 बजे का मतदान

अलौली- 57.62

बेलदौर-53.73

परवत्ता-55.25

खगड़िया-51.45

खगड़िया जिला के बेलदौर अलौली में चुनाव संपन्न

खगड़िया जिला के बेलदौर अलौली विधान सभा क्षेत्र में मतदान का समय पूरा हो गया. बांकी सीटों पर चुनाव 6 बजे संपन्न होंगे.

वोट का बहिष्कार 

बूथ नंबर 169 मध्य विद्यालय देघनी में मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार

3 बजे तक का मतदान

अलौली-52.90

बेलदौर-50.34

परवत्ता-48.71

खगड़िया-48.50

2 बजे प्रभात खबर की डिजिटल प्रस्तुति

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 1

बलहा बाजार में मतदान 

प्राथमिक विद्यालय बलहा बाजार मे कतार मे खडे वोटर अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाते हुए

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 2

प्रभात खबर की डिजिटल प्रस्तुति

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 3

प्रभात खबर की डिजिटल प्रस्तुति

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 4

बेलदौर 12 बजे तक मतदान

मवि रोहियामा बुथ सं 226 -46%.

बुथ संख्या 225- 45 %,

225क -44.5%

बुथ संख्या 224 क-46.5%.

उच्च विद्यालय अलौली में बूथ संख्या 127 पर मतदान करने जाते दिव्यांग वोटर

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 5

परबत्ता एसडीओ ने किया मतदान

परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोगरी जमालपुर मतदान केंद्र पर 30क पर गोगरी एसडीओ सह परबत्ता विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल ने अपने पत्नी के साथ किया अपने मत का प्रयोग.

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 6

मध्य बिधालय बोबिल के मतदान केन्द्र 248 पर मतदान

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 7

बीमार होकर भी किया मतदान

परबत्ता विधानसभा के प्रखंड कार्यालय परबत्ता के बूथ संख्या 265 में बीमार 80 वर्षीय रामबालक साह ठेला पर लेटकर मतदान करने पहुंचे.

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 8

मध्य विद्यालय सोहरवा में वोट गिराकर निकली 105 वर्षिय पार्वती देवी

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 9

106 वर्षीय वृद्धा ने किया वोट

परबत्ता विधानसभा अंतर्गत रामपुर बूथ संख्या 831A में 106 वर्षीय जैबूल निशा ने लोकतंत्र को मजबूत बताते हुए विकास के नाम पर मताधिकार का प्रयोग किया।

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 10

जदयू प्रत्याशी ने डाला वोट

मानसी में सदर विधायक सह जदयू प्रत्याशी खगड़िया पूनम देवी यादव ने वोट डाला.

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 11

दिव्यांग ने भी डाला वोट

परबत्ता विधानसभा के मध्य विद्यालय उसरी बूथ संख्या 35 में व्हीलचेयर पर मतदान करने जाती 90 वर्षीय सुदामा देवी

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 12

सोसल डिस्टेंसिंग नियमों की उड़ रही धज्जी

खगड़िया विधानसभा मध्य मकतब कुतुबपुर बूथ संख्या 101,101ए,102 और 102 ए पर लगी लंबी कतारें, नही हो रहा कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का पालन. बिना सोसल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क के मतदाता कर रहे है मतदान.

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 13

खगड़िया के माड़र में दिव्यांग को व्हीलचेयर नहीं मिला

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 14

मतदान के बाद कार्यकर्ताओं के साथ उत्साहित बेलदौर विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी मिथलेश निषाद

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 15

खगड़िया में 9 बजे तक का मतदान

खगड़िया में 9 बजे तक 5.12 प्रतिशत मतदान हुआ, अलौली में 5.02,खगड़िया में 3.9, बेलदौर में 5.09 एव परबत्ता में 5.57 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बेलदौर बुथ संख्या 240 में कोरोना संक्रमण को लेकर तापमान चेक करते दिखे कर्मी

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 16

बेलदौर बुथ संख्या 238 पर लगी  कतार

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 17

खगड़िया बूथ संख्या 78 और 79 पर मतदाताओं को मतदान पर्ची देते पोलिंग एजेंट

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 18

खगड़िया में मतदान

खगड़िया आदर्श मतदान केंद्र मध्यविद्यालय हाजीपुर उतरी बूथ संख्या 133 पर मतदान करते मतदाता

Khagaria, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट...
Khagaria, bihar vidhan sabha chunav 2020 live update: खगड़िया जिला में कितना पड़ा वोट, जानें लाइव अपडेट... 19

चिराग पासवान ने खगड़िया में अपना वोट डाला

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया में अपना वोट डाला.

परबत्ता विधानसभा

परबत्ता विधानसभा सीट के लिए दूसरे चरण में आज मतदान शुरू हो गया है. वर्ष 2015 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के रामानंद प्रसाद सिंह ने इस सीट से जीत हासिल की थी. उन्हें 45.1 प्रतिशत वोट मिला था. वहीं, 28.0 प्रतिशत वोट पाकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामानुज चौधरी दूसरे नंबर पर थे. 2015 के चुनाव में यहां कुल मतदाता 286000 थे. जिनमें से 59.1 फीसदी ने मत डाला था. फिलहाल यहां कुल 2.96 लाख वोटर हैं. जिनमें 1.57 लाख पुरुष और 1.37 लाख महिलाएं हैं. वर्ष 2020 में राजद के दिगंबर चौरसिया और जदयू के डॉ. संजीव कुमार सिंह के बीच चुनावी भिड़ंत होनी है. इसके अलावा लोजपा से आदित्य कुमार और रालोसपा से आनंद कुमार कुशवाहा भी मैदान में हैं.

खगड़िया विधानसभा

खगड़िया विधानसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. 2015 में आरजेडी कैंडिडेट चंदन कुमार यहां से चुनाव जीते थे. कांग्रेस के छत्रपति यादव, जदयू की पूनम देवी यादव, लोजपा से रेणू कुमारी और रालोसपा से मोहम्मद फारुक अहमद समेत अन्य दल के प्रत्याशी यहां से मैदान में है. यहां कुल 2.46 लाख वोटर हैं. जिनमें 1.32 लाख पुरुष और 1.14 लाख महिलाएं है. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 59 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

खगड़िया में मतदान शुरू

खगड़िया जिले में मतदान शुरू हो चुका है. जिले की चारो विधानसभा सीटों पर वोट डालने मतदाता सुबह से ही मतदान बूथों पर आना शुरू कर चुके हैं.

Bhagalpur, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: भागलपुर जिले की 5 सीटों पर मतदान शुरू , जानें लाइव अपडेट्स

अलौली विधान सभा 

इस बार अलौली विधान सभा से रामवृक्ष सदा (आरजेडी) और साधना सदा (जेडीयू), बेलदौर विधान सभा से पन्नालाल सिंह पटेल (जेडीयू), चंदन यादव (कांग्रेस), मिथिलेश प्रसाद निषाद (एलजेपी), खगड़िया विधान सभा से छत्रपति यादव (कांग्रेस), पूनम देवी यादव (जदयू), रेणू कुमारी (लोजपा), मोहम्मद फारुक अहमद (रालोसपा) और परबत्ता विधानसभा से दिगंबर चौरसिया (राजद), डॉ. संजीव कुमार सिंह (जेडीयू), आदित्य कुमार (लोजपा), आनंद कुमार कुशवाहा (रालोसपा) प्रमुख उम्मीदवार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें