20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: मधुबनी के चारों सीट पर वोटिंग समाप्त, ये है वोटिंग फीसदी का अपडेट

Madhubani Second Phase Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: : बिहार चुनाव के दूसरे चरण में मधुबनी madhubani) के चार सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुका है. मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर और फुलपरास में मतदान संपन्न हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक मधुबनी में 54.69 फीसदी वोटिंग है. मधुबनी के चार सीटों में से दो पर राजद (RJD candidate) और एक जदयू और एक पर बीजेपी का कब्जा है. मधुबनी चुनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

मधुबनी में 54.69% हुआ मतदान 

मधुबनी के चार सीट मधुबनी, झंझारपुर, राजनगर, फुलपरास सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुका है. जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे तक मधुबनी में 52.6%, झंझारपुर में 55.70%, राजनगर में 53.48%, फुलपरास में 57% में मतदान हुआ.

दोपहर 4 बजे तक अपडेट

36- मधुबनी-49.1%

37- राजनगर- 51.43%

38-झंझारपुर-52.23%

39- फुलपरास-49.7%

वोट फीसदी

37 राजनगर 38.7%

36 मधुबनी 36.3%

38 झंझारपुर 39.1%

39 फुलपरास 39.9%

34 फीसदी

मधुबनी में 1:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत 34 फीसदी के करीब है. मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में 31.7% झंझारपुर विधानसभा में 34.4% फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में 35.3% राजनगर विधानसभा क्षेत्र में 35.17% वोटिंग हुआ है.

13.3 फीसदी वोटिंग

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में मधुबनी madhubani) के चार सीटों पर वोटिंग जारी है. मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर और फुलपरास में आज मतदान है. मिली जानकारी के अनुसार 11 बजे तक मधुबनी में 20 फीसदी वोटिंग है. मधुबनी के चार सीटों में से दो पर राजद (RJD candidate) और एक जदयू और एक पर बीजेपी का कब्जा है.

3 फीसदी से अधिक मतदान

मधुबनी में अब तक 3 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी में 08 बजे तक मधुबनी सीट पर 4.5%, राजनगर सीट पर 3.5%, झंझारपुर सीट पर 4.3% और फुलपरास सीट पर 2.2% वोटिंग हुआ है.

मतदान जारी

मधुबनी के चार सीटों के लिए चुनाव जारी है. मधुबनी में डीएम कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग जारी है.

वोटिंग शुरू

मधुबनी में वोटिंग शुरू हो चुका है. जिले के इन सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है.

कांग्रेस को वापसी की उम्मीद

मधुबनी जिला कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, लेकिन इस बार जिले में कांग्रेस दो सीटों पर ताल ठोक रही है. बेनीपट्टी सीट पर वर्तमान में कांग्रेस के विधायक भी हैं.

कांटे की टक्कर

जदयू ने सीटिंग विधायक गुलजार देवी को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह नया चेहरा शीला कुमारी को पार्टी ने मैदान में उतारा है. गुलजार देवी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतर गयी हैं.वहीं, महागठबंधन से यह सीट कांग्रेस के पास है. कांग्रेस ने कृपानाथ पाठक को मैदान में उतारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें