लाइव अपडेट
55 फीसदी वोटिंग
पश्चिमी चंपारण में दूसरे चरण में 55 फीसदी वोटिंग हुआ है. चंपारण में 2010 भी तकरीबन 55 फीसदी वोटिंग हुआ था.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. पश्चिमी चंपारण के तीनों सीट पर चुनाव खत्म हो गया है.
47 फीसदी वोट पड़ा
पश्चिमी चंपारण के तीन सीटों पर अब तक 47 फीसदी वोट पड़ा है. सबसे अधिक नौतन सीट पर 51 फीसदी वोटिंग है.
39 फीसदी मतदान
पश्चिमी चंपारण में वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 39 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक नौतन सीट पर 45% वोटिंग हुआ है.
21 फीसदी
बेतिया में वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक बेतिया में 21 फीसदी तक वोट पड़ा है.
10 फीसदी से अधिक वोटिंग
पश्चिमी चंपारण में भारी उत्साह है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण में अब तक 10 फीसदी से अधिक वोटिंग हुआ है.
बीजेपी अध्यक्ष ने डाला वोट
बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इपनी पत्नी डॉ मंजू चौधरी के साथ मताधिकार का प्रयोग कर निकले. बीजेपी के लिए पश्चिमी चंपारण में जीती हुई सीट को बरकरार रखने की चुनौती है.
बेतिया में युवाओं में भी वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है. युवा भी वोट डालने केंद्र पर पहुंच रहे हैं.
वोटिंग शुरू
पश्चिमी चंपारण में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गया है. 3 सीटों के लिए यहां आज वोटिंग है.
चनपटिया में उम्मीदवार पर हमला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा, 'चनपटिया से भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह को घेर कर उनपर हमला हुआ है. विपक्षी प्रत्याशी द्वारा निकट दिख रही हार की इस हताशा व बौखलाहट में किये जा रहे हिंसक कृत्य पर चुनाव आयोग व प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. इसमें संलिप्त विपक्षी खेमे पर कठोर कार्रवाई हो.'
चनपटिया समीकरण
पश्चिमी चंपारण जिले के अंतर्गत आने वाली चनपटिया विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को दूसरे चरण के दौरान मतदान होगा. 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रकाश राय यहां से जीते थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अभिषेक रंजन, बीजेपी से अमरकांत सिंह और आरएलएसपी से संतोष कुमार गुप्ता चुनावी मैदान में हैं.
9 सीट
पश्चिमी चंपारण जिला के अंतर्गत विधानसभा की नौ सीटें आती हैं. पूर्वी चंपारण के चनपटिया, बेतिया और नौतन में तीन नवंबर को, जबकि वाल्मीकिनगर, लौरिया, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा तथा सिकटा में 7 नवंबर को मतदान होगा.