लाइव अपडेट
शिवहर में दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक 53.50 फीसदी वोटिंग हुई है.
शिवहर जिले में शिवहर विधानसभा के एक सीट पर वोटिंग खत्म हो गया है
शिवहर में 4:00 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान. शिवहर जिले में विधानसभा की एक सीट है.
शिवहर में 3:00 बजे तक 49.50 प्रतिशत मतदान. शिवहर जिले में विधानसभा की एक सीट है.
शिवहर में दोपहर एक बजे तक 29 फीसदी वोटिंग हुआ है.
19 फीसदी वोटिंग
मिली जानकारी के अनुसार शिवहर में अब तक 19 फीसदी वोटिंग हुआ है. शिवहर सीट से राजद से चेतन आनंद उम्मीदवार है, जबकि जदयू के सफुर्दिन मैदान में है.
9 फीसदी वोटिंग
शिवहर में अब तक 9 फीसदी वोटिंग हुआ है. शिवहर सीट से राजद से चेतन आनंद उम्मीदवार है.
वोटिंग शुरू
शिवहर में मतदान शुरू हो गया है. यहां से बाहुबली आनंद मोहन के बेटे उम्मीदवार है.
तेज के बागी ठोक रहे ताल
शिवहर सीट से तेज प्रताप के बागी अंगेश कुमार खड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि अंगेश के कारण इस सीट पर राजद की मुश्किलें बढ़ गई है.
सीट का समीकरण
शिवहर से 2015 में जदयू के शर्फुद्दीन विधायक हैं, जिन्होंने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की उम्मीदवार लवली आनंद को पटखनी दी थी. शर्फुद्दीन को 44576 वोट मिले थे जबकि लभली आनंद को 44115 वोट मिले थे. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी.
आनंद मोहन की प्रतिष्ठा दांव पर
राजद ने आनंद मोहन व लवली आनंद के पुत्र चेतन आनंद को प्रत्याशी बनाया है. जबकि, उनके सामने दो बार से विधायक जदयू के सर्फुद्दीन हैं. यह सीट जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मो. वामिक जफीर को लेकर भी चर्चा में है. उनके पिता मो. जफीर चार बार शिवहर से चुनाव लड़े, लेकिन एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई. इस बार विधायक मो. सर्फुद्दीन पर हमले के मामले में 14 दिन तक जेल में रहकर बाहर निकले मो. वामिक पिता की पराजय को जीत में बदलने के लिए ताल ठोंक रहे. वहीं लोजपा से विजय कुमार पांडेय भी मैदान में हैं.