Loading election data...

Sitamarhi, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update : मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में वोटिंग खत्म, यहां जानिए हर बड़ी अपडेट

Sitamarhi Second Phase Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सीतामढ़ी जिले के तीन सीटों पर मतदान हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक यहां पर 57.40 फीसदी वोट डाले गये हैं. सीतामढ़ी में बीजेपी और राजद को अपनी जीती हुई सीट बचाने की चुनौती है. सीतामढ़ी चुनाव से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2020 8:17 PM
an image

मुख्य बातें

Sitamarhi Second Phase Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सीतामढ़ी जिले के तीन सीटों पर मतदान हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक यहां पर 57.40 फीसदी वोट डाले गये हैं. सीतामढ़ी में बीजेपी और राजद को अपनी जीती हुई सीट बचाने की चुनौती है. सीतामढ़ी चुनाव से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…

लाइव अपडेट

सीतामढ़ी में 57 फीसदी मतदान

सीतामढ़ी में शाम 6 बजे तक 57 फीसदी मतदान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी-58.08 फीसदी, रुन्नीसैदपुर- 59.47 फीसदी, बेलसंड-53.63 फीसदी वोटिंग हुआ है.

रून्नीसैदपुर में हमला

रून्नीसैदपुर विधानसभा के बगाही गांव में जदयू प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा के इलेक्शन एजेंट पर हमला कर वाहन में तोड़फोड की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में पूर्व प्रमुख संगीता देवी के पति मुकेश तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. जिन्हे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है.

32 फीसदी मतदान

सीतामढ़ी में दोपहर एक बजे तक 32 फीसदी मतदान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी- 33.08 फीसदी, रुन्नीसैदपुर- 31.53 फीसदी, बेलसंड- 34.59 फीसदी में वोटिंग हुआ है.

सीतामढ़ी में अब तक 20 फीसदी वोटिंग हो चुका है. जिले के तीन सीटों पर चुनाव है. मतदान का प्रतिशत (वीटीआर)

सीतामढ़ी जिला - 20.22 फीसदी

विधानसभावार वीटीआर

•सीतामढ़ी- 27.5 फीसदी

• रुन्नीसैदपुर- 19.5 फीसदी

• बेलसंड- 13.0 फीसदी

सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी ने आज दूसरे चरण के वोटिंग के लिए मतदान किया.

वोटिंग जारी

सीतामढ़ी में वोटिंग जारी है. अब तक 8.36 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. सीतामढ़ी के तीन सीट के लिए चुनाव हो रहा है.

बदला गया ईवीएम

बेलसंड(सीतामढ़ी)--बूथ संख्या 82 उत्क्रमित हाई स्कूल रुपौली एवं बूथ संख्या 84 मध्य विद्यालय सौली पर ई वी एम में तकनीकी खराबी के कारण दूसरा ई वी एम बदलकर मतदान शुरू किया गया.

50 कैंडिडेट मैदान में

सीतामढ़ी में 50 प्रत्याशी मैदान में है, जिले के 3 सीट पर चुनाव है. यहां पर कई वीआईपी उम्मीदवार के किस्मत का फैसला आज होगा.

मतदान शुरू

सीतीमढ़ी में वोटिंग शुरू हो गया है, लोग वोटिंग के लिए अपने घर से मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे हैं.

सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान

बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण में तीन नवंबर को 28-सीतामढ़ी, 29-रुन्नीसैदपुर व 30-बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान होगा. सीतामढ़ी से 12, बेलसंड से 15 व रुन्नीसैदपुर से नौ प्रत्याशी मैदान में हैं. 1189 मतदान केंद्रों पर 8 लाख 45 हजार 643 मतदाता मतदान में भाग लेंगे. तीनों विधान सभा मे चुनाव लड़ने वाले अभ्यथियों की संख्या 36 है. सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान होगा

नड्डा ने सीतामढ़ी में बोला हमला

जेपी नड्डा ने विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी पर प्रहार करते हुए कहा, "इन दिनों हमारे तेजस्वी बाबू कहते रहते हैं कि 10 लाख नौकरियां देंगे. आपने 25-30 लाख लोगों को बिहार से पलायन करने के लिए मजबूर किया है. इसका जवाब कौन देगा?"

भाजपा और आरजेडी के बीच

सीतामढ़ी जिले के 8 विधानसभा सीटों में 3 और 7 नवंबर को मतदान होना है. इनमें सीतामढ़ी, बेलसंड और रून्नीसैदपुर में 3 नवंबर तो रीगा, बथनाहा, बाजपट्टी, परिहार और सुरसंड में 7 नवंबर को वोटिंग होगी. इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और आरजेडी के बीच देखने को मिल सकता है. वहीं कुछ क्षेत्रों में लोजपा मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती नजर आ रही है.

Exit mobile version