शेखपुरा/शेखोपुरसराय : बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के शेखोपुरसराय स्थित निमी महाविद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर भ्रष्टाचार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जेल में भी रहकर कुछ लोग अपनी पत्नी और बच्चे को सत्ता सौंपने का ख्वाब देख रहे हैं. बिहार की जनता अब दोबारा उनके मनसूबे को पूरा नहीं होने देगी.
बिहार से जंगलराज का खात्मा हुआ है और अब राज्य तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. युवा हाथों को रोजगार मिले, इसके लिए उन्हें हुनरमंद किया जा रहा है. सात निश्चय योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया गया और यह योजना अंतिम फेज में है. एक बार फिर उन्हें अगर मौका मिला तो बिहार के निरंतर विकास को लेकर सात निश्चय योजना का दूसरा फेज शुरू किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार का विकास दर 10% से ऊपर रहा है. पिछली सरकार के जंगलराज की चर्चा के साथ उन्होंने एनडीए शासनकाल में सुशासन की चर्चा की. अपराध के मामले में बिहार 23वें नंबर पर है और लोगों का भरोसा अब पुलिस से काफी जुड़ा हुआ है. चुनाव सभा को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री ने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी सुदर्शन को भारी मतों से जीत दिलाकर विधानसभा भेजने की अपील की.
इससे पहले मुख्यमंत्री एवं उनके साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी निमी महाविद्यालय स्थित मैदान पहुंचे जहां युवा प्रत्याशी सुदर्शन एवं भाजपा की प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में जब भी विधायक सुदर्शन उनसे मिले तो उन्होंने केवल बरबीघा के बेहतर विकास पर ही चर्चा की, जिसके फलस्वरूप सुदर्शन की पहल पर बरबीघा में कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा गया.
इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बिहार की उपलब्धियों को भी गिनाया. कहा कि जीविका सहायता समूह का गठन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ गयीं. उन्होंने महिलाओं के विकास, नौकरी में आरक्षण, पंचायती राज में आरक्षण, साइकिल योजना, पोशाक योजना, हर घर बिजली, हर घर नल जल योजना सहित कई अन्य योजनाओं में बेहतर कार्य किये गये.
उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार फिर आती है तो कृषि के क्षेत्र में बेहतर विकास कार्य को लेकर हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना मुख्य प्राथमिकता होगी. बुजुर्गों के लिए हर शहर में आश्रय स्थल का निर्माण किया जायेगा. इस सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बरबीघा प्रत्याशी सुदर्शन की जीत में लोगों से बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील की.
वहीं जदयू प्रत्याशी सुदर्शन ने भी कहा कि अगर उन्हें फिर मौका मिलता है तो लोगों की सेवा के लिए वह हर संभव कदम उठाते रहेंगे. कार्यक्रम में भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा में कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार सीएम नीतीश की अगुआई में बनना तय है. ऐसे में सभी घटक दल ईमानदारी से काम कर रहे हैं. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद के अलावा हम पार्टी के नेता व अन्य लोग मौजूद थे.
Posted by Ashish Jha