Bihar Chunav 2020 : हसनपुर की रैली में तेज प्रताप ने बजाया शंख, कहा- ‘ये महाभारत की लड़ाई’
Bihar vidhan sabha chunav 2020, tej pratap yadav videos : तेज प्रताप यादव ने आज हसनपुर में रैली के दौरान मंच से शंख बजाया. तेज प्रताप ने कहा कि यह महाभारत की लड़ाई की शुरूआत है और हमारा अर्जुन (तेजस्वी यादव) इस बार सीएम बनेंगे. बता दें कि हसनपुर की रैली को इमरान प्रतापगढ़ी और तेजस्वी यादव ने संबोधित किया.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : तेज प्रताप यादव ने आज हसनपुर में रैली के दौरान मंच से शंख बजाया. तेज प्रताप ने कहा कि यह महाभारत की लड़ाई की शुरूआत है और हमारा अर्जुन (तेजस्वी यादव) इस बार सीएम बनेंगे. बता दें कि हसनपुर की रैली को इमरान प्रतापगढ़ी और तेजस्वी यादव ने संबोधित किया.
रैली के दौरान मंच से तेज प्रताप ने कहा कि राजद की सरकार बनने के बाद हसनपुर को जिला बनाया जाएगा. इसके साथ ही एक मेडिकल कॉलेज भी हसनपुर में निर्माण किया जाएगा. रैली में इमरान प्रतापगढ़ ने कहा कि बिहार से कुशासन से मुक्त कराना है.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच आर-पार का मुकाबला होने वाला है. महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव समेत राजद की 27 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है. एनडीए में सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इसी चरण में होना है.
गौरतलब है कि इस चुनाव में जदयू अपनी 43 सीटों में सबसे अधिक राजद के साथ 25 सीटों पर आमने-सामने है. कांग्रेस के साथ 12 सीटों पर, माले के साथ दो, माकपा के साथ तीन और सीपीआइ के साथ एक सीट पर आमने- सामने की टक्कर है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra