9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : राघोपुर विस क्षेत्र के लिए तेजस्वी आज करेंगे नामांकन, तेज प्रताप भी रहेंगे मौजूद

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : नामांकन के लिए हाजीपुर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे.

पटना. राघोपुर विस के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव बुधवार को नामांकन करेंगे. वह नामांकन के लिए हाजीपुर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. इस संबंध में उन्होंने बयान में कहा कि बिहार के बेरोजगार, युवा, किसान, शिक्षक, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी व गरीब बदलाव के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे.

उनके साथ नामांकन भरने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव व पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन के मुताबिक तेजस्वी यादव सुबह ही नामांकन के लिए रवाना हो जायेंगे.

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को हसनपुर में कहा है कि 15 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी राज्य की एनडीए सरकार और उसके घटक दल उससे पहले के कार्यकाल पर बात करते हैं. यह हास्यास्पद है.

मांगा हिसाब : राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान, भविष्य व अपने 15 वर्ष का भूतकाल छोड़ कर मुख्यमंत्री 30-40 वर्ष पुरानी कब्र खोद रहे हैं. जीवित मुद्दे छोड़ मुर्दों के पीछे पड़े हैं.

बेतहाशा बेरोजगारी, पलायन, बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. अब जनता को हिसाब भी चाहिए और जवाब भी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें