Bihar Chunav 2020, Latest Updates : कोसी और सीमांचल के जिलों में झूम कर निकले मतदाता, देखें तस्वीर और हर अपडेट

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Latest News Updates from Bhagalpur:बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election) के तीसरे और अंतिम चरण (3rd Phase Voting) का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें उत्तर बिहार, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान हुआ. यहां पढ़ें- सीतामढ़ी,सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और वैशाली के विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान (Bihar election Poll) का हर अपडेट. यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच ओवैसी की इंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है. बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे www.prabhatkhabar.com par.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2020 9:16 AM

मुख्य बातें

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Latest News Updates from Bhagalpur:बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election) के तीसरे और अंतिम चरण (3rd Phase Voting) का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें उत्तर बिहार, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान हुआ. यहां पढ़ें- सीतामढ़ी,सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और वैशाली के विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान (Bihar election Poll) का हर अपडेट. यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच ओवैसी की इंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है. बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे www.prabhatkhabar.com par.

लाइव अपडेट

अंतिम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों पर शनिवार को लगातार तीसरी बार वोटरों का उत्साह चरम पर रहा. शाम छह बजे तक करीब 57.91 फीसदी मतदाताओं ने वोट कर 1204 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत तय कर दी. इन सीटों पर 2015 में 60.51 फीसदी वोट पड़े थे. पहले चरण में 55.69 तथा दूसरे चरण में 55.70 फीसदी वोट पड़े थे. पूर्णिया के धमदाहा के बूथ पर हवाई फायरिंग और जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर उम्मीदवार द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन आदि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

मधेपुरा: सोनाय अनुप उच्च विद्यालय भान टेकठी के मतदाता

सुपौल : बलुआ मध्य विद्यालय पर मतदान करते मतदाता

सुपौल: मध्य विद्यालय पिपराखुर्द मतदान केंद्र संख्या 102 पर महिला मतदाता की भीड़

सहरसा: शाहपुर मतदान केंद्र पर 110 वर्ष की वृद्ध महिला ने किया मतदान

अररिया: मध्य विद्यालय कालाबलुआ बूथ पर डीएम के साथ पहुंचे एसपी

पूर्णिया में मतदाताओं की कतार अभी तक लंबी

ढाई दर्जन मतदान कर्मी  बदले गए

ठाकुरगंज विधान सभा में मतदान के दौरान केवल EVM मशीन ही नहीं बदली गई बल्कि ढाई दर्जन मतदान कर्मी भी बदल गए . प्रखंड चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मतदान चालु होने के बाद 7 प्रोजाइडिंग ऑफिसर , आठ प्रथम मतदान अधिकारी , आठ द्वितीय मतदान अधिकारी वही सात तृतीय मतदान अधिकारी बदले गए . जानकारों के अनुसार ज्यादातर महिला कर्मियों को बदला गया

ठाकुरगंज विधासभा में ईवीएम व वीवी पैट बदले गए

ठाकुरगंज विधान सभा चुनाव में बड़े पैमाने पर खराब होने के बाद ईवीएम व वीवी पैट बदले गए . ज्यादातर खराबी    मॉक पॉल के दौरान आई वही कई जगह मतदान जारी रहने के दौरान आई जहा शिकायत के बाद ईवीएम व वीवी पैट बदले गए . वही एक दो जगह पूरा सेट बदला गया  ।  मतदान केंद्र संख्या  5 क , 18 क , 21 क, 67 क , 82 , 142, 147 में  वीवी पैट बदले गए  वही मतदान केंद्र संख्या 23 , 76 , 141 , 142, 147, 238 और  249 में सीयू बदला गया वही बूथ संख्या 126 , और 279 में सम्पूर्ण मशीन बदला गया

अररिया के बूथ पर EVM खराब होने से मतदान बाधित 

उत्कर्मीक मध्य विधालय महिषाकोल में ईवीएम खराब होने करीब दो घंटा वोटिंग रहा बाधित

किशनगंज में 1 बजे तक कुल - 34.5% मतदान

52 बहादुरगंज - 35%

53 ठाकुरगंज -32%

54 किशनगंज - 35%

55 कोचाधामन -36%

सहरसा में एक बजे तक

सोनबरसा-35.3%

सहरसा- 39.5%

बख्तियारपुर-37.9%

महिषी- 37.1%

मधेपुरा में एक बजे तक

आलमनगर- 36.7 प्रतिशत

बिहारीगंज- 32.9

सिंहेश्श्वर- 33.47

मधेपुरा - 32.42

जिला का कुल मतदान - 33.93

अररिया: नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर बूथ संख्या 176 पंचायत भवन में मतदान

 मधेपुरा: रुपौली पंचायत के लरहा में 105 वर्षीय कौशल्या देवी वोट गिराने मतदान केंद्र पर पहुँची

पूर्णिया के आदर्श मतदान केंद्र में वोट डालने का उत्साह

मधेपुरा के महिला वोटरों में दिखा उत्साह

बिहार चुनाव में मतदाताओं का उत्साह

तीसरे चरण के मतदान पर प्रभात खबर की डिजिटल पेशकश

तीसरे चरण के मतदान पर प्रभात खबर की डिजिटल पेशकश

सहरसा में 12 बजे तक का मतदान

सोनबरसा-31. 3%

सहरसा- 31.6%

बख्तियारपुर-31.5%

महिषी- 31.7%

सुपौल: उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोढली मतदान केंद्र संख्या 70 पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

पूर्णिया: कसबा प्रखंड के मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी ली

मधेपुरा में जमकर हो रहा मतदान

पूर्णिया में मतदाताओं और जवानों के बीच भिडंत

बिहार चुनाव 2020 के आखिरी चरण का मतदान जारी है. सुबह से जारी मतदान में पूर्णिया में मतदाताओं और जवानों के बीच भिडंत हो गई जिसमें पुलिस को हवाई फायर करना पड़ा. वहीं दो मतदाताओं की गिरफ्तारी भी की गइ है.

कटिहार में वोट बहिष्कार

कदवा विधानसभा के 14 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया है सभी मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि अधिकारी मतदाताओं को वोटिंग करने के लिए समझा बुझा रहे हैं

मधेपुरा में मतदान

कटिहार में मतदाताओं की लगी भीड

फ़ारबिसगंज विधान सभा के फ़ारबिसगंज कॉलेज स्थित महादलित छात्रावास मतदान केंद्र संख्या 142 पर मतदान करने जाते वृद्ध मतदाता

मधेपुरा: बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तीनटंगा बूथ संख्या 280 (क) पर वोट डालने कतार में मतदाता 

पूर्णिया : कमरगामा में कतार में खड़ी मतदाता

मधेपुरा: कमरगामा में कतार में खड़ी मतदाता

सहरसा: पिपरा बगेवा के बूथ संख्या 278 में 2 घण्टे से मशीन खराब होने से बैठेकर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

आदर्श बूथ no 66 म.वि. कोचाधामन में मतदान कर वापस होते विकलांग मतदाता

कटिहार : मध्य विद्यालय बस्तर में बूथ संख्या 10 क पर मतदाओं की कतार

कटिहार :उत्क्रमित मध्य विद्यालय जॉनिया बूथ संख्या 15 व 16 पर इंतजार करते हुए मतदाता

किशनगंज : उ मध्य विद्यालय चेंगमारी,ठाकुरगंज

मधेपुरा: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरबन्ना

अररिया: नरपतगंज के नाथपुर बूथ संख्या 102 प्राथमिक विद्यालय नाथपुर में मतदान के लिए लंबी कतार में खड़े मतदाता

मधेपुरा के मध्य विद्यालय गोरपार बूथ संख्या 162,164 पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार

मधेपुरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुनियाही दक्षिण भाग में मतदान के लिए खड़े मतदाता

कटिहार के मतदाताओं में उत्साह

कटिहार में  महानंदा नदी पार कर करीब 3 किलोमीटर मतदान केंद्र पर जाती महिला मतदाता

पूर्णिया में 9 बजे तक का मतदान - 6.44%

अमौर- 9.5%

बैसी- 6.5%

कसबा- 7.0%

बनमनखी-7.3%

रूपौली-4.3%

धमदाहा-5.4%

पूर्णिया-5.1%

किशनगंज में 9 बजे तक का मतदान - 6.83%

बहादुरगंज- 6.00%

ठाकुरगंज- 7.00%

किशनगंज- 6.50%

कोचाधामन- 8.00%

अररिया में 9 बजे तक का मतदान - 10.67%

नरपतगंज- 11.94%

रानीगंज- 10.20%

फारबिसगंज-15.25%

अररिया- 9.36%

जोकीहाट- 9.27%

सिकटी- 7.20%

सुपौल में 9 बजे तक का मतदान - 10.11%

निर्मली- 12.00%

पीपरा- 11.60%

सुपौल-7.15%

त्रिवेणीगंज- 13.00%

छातापुर- 7.00%

सहरसा में 9 बजे तक का मतदान - 9.26%

सोनबर्षा -8.7%

सहरसा- 10.20%

सिमरी बख्तियारपुर-9.40%

महिषी- 8.5%

मधेपुरा में 9 बजे तक का मतदान- 5.65 %

आलमनगर- 4.00%

बिहारीगंज- 7.60%

सिंहेश्वर- 7.28%

मधेपुरा- 4.00%

कटिहार में 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत- 5.36%

कटिहार -5.50%

कदवा- 4.25%

बलरामपुर- 4.52%

प्राणपुर- 6.25%

मनिहारी- 7.13%

बरारी- 4.50%

कोढ़ा- 5.32%

फारबिसगंज में चचरी के पुल पर चढ़कर मतदान केंद्र जा रहे वोटर 

फारबिसगंज के मध्य विद्यालय पीपरा में लोगों को मतदान केन्द्र पर चचरी पुल का लेना पड़ रहा है सहारा. बड़ी आबादी को परमान नदी में चचरी पुल पार कर वोटा डालने जाना पड़ रहा है.

अररिया के बुथ संख्या 23 पर महिला मतदाताओं की लंबी लाइन लगी

मधेपुरा के बुथ सं 10, 11 मध्य विद्यालय सगहा मेंमतदाताओं की लगी कतार

सिकटी विधानसभा अंतर्गत मध्यविद्यालय देरूआ सोहदी मतदान केंद्र स0 205 में कतार में खड़ी महिलाए वोट डालने की प्रतीक्षा करते हुए

100 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता सहदेव शर्मा पुरैनी के मकदमपुर बूथ पर मत डालने हुए

भीड़ को नियंत्रण करने के लिए फोर्स ने किया बल प्रयोग

पोठिया बूथ संख्या 86 में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए फोर्स ने किया बल प्रयोग जिसमे एक महिला एव एक पुरुष हुआ घायल. दोनो को इलाज के लिए अस्पताल में किया भर्ती कराया गया.

किशनगंज समाहरणालय स्थित हेल्पलाइन कोषांग में कार्यरत कर्मी

मधेपुरा के वोटरों में दिख रहा उत्साह 

पूर्णिया में EVM खराब 

कदवा वासा के 61 "क" बूथ पर EVM में खराबी आने से मतदान बाधित हुआ है.

अररिरा में मतदाताओं की भीड़ 

80 वर्ष की मीना देवी ने बूथ संख्या 218 आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज में मतदान किया

मध्य विद्यालय पूर्णिया कोर्ट में 9 बजे तक 13 प्रतिशत वोटिंग हुआ

कटिहार के बलथी महेशपुर पंचायत भवन में मतदान के लिए महिलाओं की लंबी कतार दिखी

बिहारीगंज से कांग्रेस प्रत्याशी शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने मधेपुरा में किया मतदान

अररिया के छतियौना बूथ पर मतदाताओं की उमडी भीड़

मधेपुरा में मतदान को लेकर दिखा उत्साह 

सुपौल जिले में मतदान 

सुपौल जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान. पहले एक घंटे में यहां 7 से 8 प्रतिशत मतदान की सूचना है

नाव से मतदान करने निकले मतदाता 

सहरसा में बेंगहा गाँव से करहरा घाट कोसी तटबंध पर नाव से मतदान को जाते करहरा बूथ के मतदाता

 अररिया के नारायणपुर में बूथ पर मतदान करने पहुंचीं बुजुर्ग

अररिया के मवि. हाडियाबाड़ा में कतारबद्ध मतदाता

कटिहार में मतदाताओं की लगी कतार 

उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसके कारण काफी भीड़ है. सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं कोई पालन नहीं हो रहा है.

बनमा ईटहरी प्रखंड मुख्यालय के मतदान केंद्र संख्या 310ए में 97 साल की बुजुर्ग महिला जूही देवी ने किया अपने मत का प्रयोग

सहरसा विधानसभा में EVM में गड़बडी

सहरसा विधानसभा में 9 जगह इवीएम बदला गया, जबकि 5 जगहों पर तत्काल ठीक कर लिया गया.

सहरसा में बनगांव बूथ नम्बर 29 पर मतदाताओं का दिखा उत्साह

अररिया विधान सभा उ मवि हाडियाबाड़ा में बूथ संख्या 95 (उत्तर भाग) में मतदाताओं की लगी भीड

कटिहार के मनिहारी में EVM खराब

मनिहारी के तीन बूथ 236 मेघु चोला, 192 बेरिया व 125 भेडयाही में मतदान इवीएम खराब होने की वजह से मतदान शुरू नहीं हो सका है.

अररिया विधानसभा बूथ संख्या 68 पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है.

सामान्य प्रक्षेक रायन कुंवर प्राथमिक विद्यालय खजूरवाड़ी में बूथों का निरीक्षण करते हुए

सहरसा के मैना मतदान केंद्र संख्या 224 एवं 225 पर मतदान

मधेपुरा में बिहारीगंज के निर्वाची पदाधिकारी

मधेपुरा में बिहारीगंज के निर्वाची पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा (9473191356) हैं.

सहरसा में सुबह से महिला मतदाताओं की लगी कतार 

अररिया विधानसभा बूथ संख्या 71 पर तापमान मापते कर्मी

अररिया के जोगबनी हाई स्कूल बूथ संख्या 17 में मतदान के लिये कतारबद्ध महिलाएं

सहरसा के कैदली पंचायत में EVM खराब

सहरसा के कैदली पंचायत बूथ संख्या 32 का ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ है.

सहरसा के नौहट्टा में EVM खराब

सहरसा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौहट्टा में केंद्र संख्या 69 ( क) पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ है.

कटिहार विधानसभा के बूथ संख्या 37 पर इवीएम खराब

कटिहार विधानसभा के बूथ संख्या 37 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरिया हसनगंज में EVM खराब होने से अभी तक मतदान शुरु नहीं हुआ है.

मधेपुरा के बिहारीगंज में दो बूथों पर इवीएम खराब

मधेपुरा के बिहारीगंज में दो बूथों पर इवीएम खराब होने की सूचना मिली है जिसके कारण वोटिंग अब तक शुरू नहीं हो सका है.

महिलाओं में मतदान को लेकर सुबह से ही दिखने लगा उत्साह

अररिया: मतदान केंद्र स0 222 प्राथमिक विद्यालय पीपरा कोठी में मतदान जारी

अररिया के बुथ संख्या 172 रहिका टोला में मतदान शुरू

कटिहार में टेंपरेचर जांच के बाद ही मतदाता को मतदान करने के लिए दी जा रही है एंट्री

मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा में निर्वाची पदाधिकारी का नंबर

मधेपुरा जिले में चार विधानसभा हैं. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता उदाकिशुनगंज कुंदन कुमार (8544412344)निर्वाची पदाधिकारी है.

सहरसा के इन बूथों पर EVM खराब होने से मतदान बाधित

सहरसा पश्चिम के मध्य विद्यालय, महावीर चौक के बूथ संख्या 160, 161 व 162 पर ईवीएम खराब रहने के कारण अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है.

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में EVM खराब होने से मतदान बाधित 

सिमरी बख्तियारपुर हरिवंश मध्य विद्यालय बूथ संख्या 206 A का मशीन खराब रहने के कारण मतदान शुरू नही होने से लम्बी कतार लग गई है.

किशनगंज में EVM खराब

किशनगंज के बूथ संख्या 203 में EVM खराब होने से मतदान रोका गया है.

सहरसा के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 117 क पर वोटिंग जारी

सहरसा के सिमरी बख़्तियारपुर में हरिवंश मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 207 A पर दिव्यांग मतदाता ने किया वोट

 कटिहार के मदरसा बूथ पर सुबह 6 बजे से वोटरों की कतार

फलका के मोरसंडा मदरसा बूथ पर सुबह 6 बजे से ही वोट गिराने के लिए लम्बी लाइन लग गई .

कटिहार के कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी

सहरसा के बुथ सं 116,158 पर जांच करते सुरक्षा कर्मी

कटिहार: चादर कंबल ओढ़ पहुंचे मतदान केंद्र पर पहुंच रहे मतदाता

सहरसा में मतदान शुरू

बहादुरगंज के बूथ पर मतदानकर्मी

कटिहार जिले में ईवीएम मशीन की मॉक पोल

कटिहार जिले के सातों विधानसभा के ईवीएम मशीन की मॉक पोल हो गई है. कुछ ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी की सूचना भी आई है.

मतदान केंद्रों पर हलचल शुरू

सहरसा जिले में 1865 मतदान केंद्र

सहरसा जिले में 1865 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनके लिए 798 भवन चिह्नित हैं. जिनमें मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा.

सहरसा जिले में मतदान का समय

सहरसा के सोनवर्षा विधानसभा एवं सहरसा विधानसभा में सुबह सात बजे से छह बजे तक मतदान होगा. जबकि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा एवं महिषी विधानसभा में सुबह सात बजे से छह बजे शाम तक ही मतदान होगा.

अररिया में 1410 क्रिटिकल बूथ चिह्नित

अररिया में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 710 स्थलों पर 1410 क्रिटिकल बूथ चिह्नित किये गये हैं. सभी क्रिटिकल बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किये जायेंगे. इसमें 80 बूथों पर वेबकास्टिंग व 210 बूथों पर वीडियो रिर्काडिंग का इंतजाम किया गया है. 150 माइक्रो ऑब्जर्वर बहाल किये गये हैं. जिले से मिलने वाली अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है.

मतदान केंद्रों की जानकारी ऑनलाइन

मतदान केंद्रों की जानकारी ऑनलाइन, एसएमएस व एप्लीकेशन के माध्यम से ली जा सकती है. एसएमएस से पता लगाने के लिए मैसेज बॉक्स में बड़े अक्षर में ECOPS टाइप करने के बाद स्पेस देकर टाइप करें EPIC और 1950 पर भेज दें. इसके अलावा चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है. इस पर समस्या का समाधान किया जा सकता है.

अररिया जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर कुल 2732 मतदान केंद्र

बिहार चुनाव 2020 के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के दिन आज अररिया जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान को लेकर जिले में कुल 2732 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

किशनगंज जिला में मतदान आज

बिहार चुनाव 2020 के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के दिन आज किशनगंज जिला के चार विधानसभा में 1668 मतदान केन्द्र पर 1127341 मतदाओं के द्वारा मतदान किया जाना है़. जिसमें पुरुष मतदता 576355, महिला मतदाता 550942 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 44 है़.

मतदान करने के लिए 11 प्रकार के विकल्प

चुनाव आयोग ने मतदान करने के लिए 11 प्रकार के विकल्प दिए हैं. आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, राज्य सरकार या केंद्र सरकार के उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त पहचान पत्र, सांसद, विधायक एवं विधान परिषद को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र के आधार पर मतदान किया जा सकता है.

मतदान पर्ची नहीं मिली है तो परेशान होने की जरूरत नहीं

बिहार चुनाव 2020 के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. लेकिन अगर किसी मतदाता को मतदान पर्ची नहीं मिली है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दिखा मतदान कर सकते हैं.

प्रत्येक दो-दो घंटे के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी बसें

मतदानकर्मियों को डिसपैच सेंटर पर पहुंचने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय एवं प्रमुख स्थल से गुजरते हुए पुनः उसी रास्ते से वापस रंगभूमि मैदान तक आयेगी. यह बस सेवा प्रत्येक विधान सभा के निर्धारित डिसपैच सेंटर तक प्रत्येक दो-दो घंटे के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी. 07 नवंबर को मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय के लिए आवंटित बस प्रत्येक डिस्पैध सेंटर पर उपलब्ध रहेगी .

मतदानकर्मियों की सहूलियत के लिए रिंग बस सेवा

पूर्णिया में आज शनिवार 7 नवंबर को बिहार चुनाव 2020 का मतदान होना है. मतदानकर्मियों की सहूलियत के लिए रिंग बस सेवा चलेगी. यह व्यवस्था विधानसभा वार होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार के आदेश पर विधान सभावार सभी मतदान कर्मियों के लिये रिंग बस सेवा का संचालन किया गया है. संचालित रिंग बस सभी सात विधान सभा क्षेत्रों के लिये रंगभूमि मैदान पूर्णिया से संबंधित विधान सभा क्षेत्रों के लिये प्रातः 07.00 बजे से प्रस्थान करेगी.

कोसी के 3 जिलों में 202 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

कोसी के तीन जिलों सुपौल , सहरसा और मधेपुरा की 13 विधानसभा सीटों पर 202 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीसरे चरण में होने जा रहा है. मधेपुरा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से 18, आलमनगर क्षेत्र से 10, बिहारीगंज क्षेत्र से 22, और सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी शामिल हैं. इसी तरह सहरसा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों से कुल 67 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें सहरसा विधानसभा क्षेत्र से 14, सोनवर्षा से 16, महिषी से 15 और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. सुपौल जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों से कुल 75 प्रत्याशी हैं. इनमें निर्मली विधानसभा से 15, पिपरा से 18, सुपौल से 11, त्रिवेणीगंज से 9 व छातापुर से 22 उम्मीदवार मैदान में हैं.

सत्ता की राह तय करेगा सीमांचल 

बिहार विधानसभा चुनाव का आखिरी पड़ाव सीमांचल है, जहां आगामी 7 नवंबर को 24 सीटों के लिए मतदान होना है. इस पड़ाव के खास मायने हैं. यही वह पड़ाव है, जहां से सत्ता के गलियारे तक पहुंचने के द्वार खुलते हैं. सीमांचल के नतीजे राजनीतिक दलों के भविष्य तय करने वाले हैं. यही वजह है कि आखिरी चरण के मतदान पर हर किसी की नजर है. राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो सीमांचल के हाथों में सत्ता की चाबी है, यानी मुस्लिम मतों के संतुलन और असंतुलन पर सत्ता और विपक्ष का सारा दारोमदार है. इसमें दो राय नहीं कि इन मुस्लिम वोटों पर हर दल का अपने-अपने हिसाब से दावा है. इधर, शुक्रवार की देर रात तक प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का मौन संपर्क जारी रहा. हर एक वोट के लिए माथापच्ची जारी रही.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version