बिहार विधानसभा इलेक्शन 2020: इस ग्राफिक्स के जरिए जब लालू ने कसा नीतीश पर तंज, कहा- अब थक चुके हैं, आराम कीजिए
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Nitish, Lalu : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला करते हुए कहा है कि नीतीश अब थक चुक हैं उन्हें आराम की जरूरत है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Nitish, Lalu : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला करते हुए कहा है कि नीतीश अब थक चुक हैं उन्हें आराम की जरूरत है.
उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि बिहार में अब हिंद महासागर भेजा जाए क्या? दरअसल, राज्य में विधान सभा चुनाव बेहद नजदीक आ चुका है. ऐसे में हर पार्टी एक दूसरे का टांग खींचने में लगी हुई है. नेताओं का बयानबाजी भी जारी है. जिसके कारण सियासी पारा लगातार गर्माता जा रहा है.
ऐसे में राजद प्रमुख और युवा नेता तेजस्वी व तेज प्रताप के पिता लालू भी पिछे कहां रहने वाले हैं. उन्होंने तंज कसते हुए एक ग्राफिक्स शेयर किया है और नीतीश से सवाल करते हुए कहा है कि बिहार में अब हिंद महासागर भेजा जाए क्या? आगे उन्होंने नीतीश को थका हुआ इंसान बताया है और आराम करने की सलाह भी दी है.
क्या है पूरा मामला
बिहार में अब हिंद महासागर भेजऽल जाओ का??
पंद्रह बरस के नाकामी के ख़ाली गाल बजा के छिपाइबा??
ए नीतीश! तू थक गईल बाऽडा अब जा आराम करऽअ। pic.twitter.com/RA5h7BIyVb
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 18, 2020
दरअसल, लालू ने जो ग्राफिक्स शेयर किया है कि उसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा है. पंद्रह सालों की नाकामी पर खाली गाल बजाएंगे क्या? आप थक गए हैं नीतीश जी, अब आराम कीजिए. इस ग्राफिक्स में देखा जा सकता है. एक व्यक्ति पानी से कंटेनर कहीं लेकर ला रहा है. दूसरे व्यक्ति जब उससे सवाल करता है कि ये पानी लेकर कहां जा रहे हो, कहीं आग लगी है क्या?
तो पहला व्यक्ति जबाव देते हुए कहता है कि बिहार में समुंदर बनाने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश जी का कहना है कि समुंदर दो तब ही कारखाना लगेगा.
जैसा कि ज्ञात हो लालू यादव फिलहाल, विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं करते नजर आयेंगे. चारा घोटाले के सजायाफ्यता लालू यादव को एक मामले में जमानत मिल गई है लेकिन दुमका कोषागार के एक मामले में उनकी जमानत मंजूर नहीं हुई है. ऐसे में उन्हें रिहा नहीं किया गया है.
Also Read: Bihar Chunav 2020 को लेकर सेंट्रल जेल में दो सौ जवानों ने चार घंटे तक ली तलाशी, जानिए क्या-क्या हुआ बरामद
Also Read: Muzaffarpur Vidhan Sabha Chunav 2020 : 55.25 फीसदी युवाओं के हाथ में होगी जीत हार की कमान
Posted By : Sumit Kumar Verma