गया : बिहार विधान सभा चुनाव आते ही शहर का एपी कॉलाेनी व चिरैयाटांड़ मुहल्ला एक ऐसा क्षेत्र है, जाे गुलजार हाे जाता है. यहां उम्मीदवाराें की भरमार हाे जाती है. न केवल इस बार बल्कि पहले से भी यह क्षेत्र उम्मीदवाराें की उर्वरा भूमि रही है. इस क्षेत्र से इस बिहार विधानसभा चुनाव में पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यह दीगर बात है कि सभी अलग-अलग क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे हैं.
चिरैयाटांड़ मुहल्ले से जहां बेलागंज के राजद प्रत्याशी डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव हैं, ताे इसी मुहल्ले से सटे एपी कॉलाेनी से विधान पार्षद मनाेरमा देवी अतरी से जदयू की प्रत्याशी हैं, ताे पूर्व विधायक राजेंद्र यादव व कुंती देवी के पुत्र अजय यादव उर्फ रंजीत यादव राजद से प्रत्याशी हैं.
वहीं पास में मनाेरमा देवी के देवर डॉ शीतल प्रसाद यादव वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं, ताे टिकारी विधानसभा क्षेत्र से इसी मुहल्ले के रहनेवाले कमलेश शर्मा लाेजपा से व पूर्व विधायक शिव वचन यादव बसपा से चुनाव मैदान में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
बात हाेती है जब चिरैयाटांड़ व एपी कॉलाेनी की ताे इसी क्षेत्र से पहले भी सुरेंद्र यादव के अलावा डॉ विनाेद कुमार यादवेंदु, राजेंद्र यादव, कुंती देवी, प्रो कृष्णनंदन यादव, विंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव, बच्चू यादव, महेश सिंह यादव, शिव वचन यादव व अवधेश कुमार चुनाव मैदान में उतरते रहे हैं. ये कभी एक ही विधानसभा क्षेत्र से ताे कभी अलग-अलग क्षेत्राें से किस्मत आजमाते रहे हैं.
न केवल किस्मत आजमाते रहे हैं बल्कि डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ताे बेलागंज से सात बार विधायक व एक बार जहानाबाद से सांसद भी रहे हैं. डॉ विनाेद कुमार यादवेंदु भी गया माेफस्सिल विधान सभा क्षेत्र से दाे बार विधायक रहे हैं, ताे महेश सिंह यादव भी बेलागंज व काेंच विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, उनकी पत्नी कुंती देवी, यहीं से पूर्व विधायक प्रो कृष्णनंदन यादव, तो शिव वचन यादव भी काेंच विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं. यह कहना काेई गलत न हाेगा कि इस क्षेत्र ने कई विधायक गढ़े हैं. उधर इसी क्षेत्र से जहां अनुज कुमार सिंह विधान पार्षद रहे हैं, ताे मनाेरमा देवी भी विधान पार्षद हैं.
बात करें त्रिस्तरीय पंचायत स्तरीय व नगर सरकार की ताे, इसमें भी यह क्षेत्र पीछे नहीं रहा है. जहां बच्चू यादव की पत्नी ललिता देवी गया नगर निगम की मेयर रहीं ताे बच्चू यादव खुद उसी पीरियड में निगम के डिप्टी मेयर रहे. विंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव जहां एक समय में जिला पर्षद के चेयरमैन रहे ताे उन्हीं के भाई डॉ शीतल प्रसाद यादव जिला पर्षद के डिप्टी चेयरमैन भी रहे.
Posted by Ashish Jha