Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Date, News Updates: बिहार विधान सभा के पहले चरण में पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए अंतिम रूप से 79 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. बाढ़, मोकामा, पालीगंज, मसौढ़ी व बिक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 94 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन स्क्रूटनी में 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया और सोमवार को अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी समेत चार उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया.
अब उम्मीदवारों की नयी सूची के अनुसार सबसे अधिक 25 उम्मीदवार पालीगंज में मैदान में हैं. जबकि दूसरे नंबर पर बाढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 18 उम्मीदवार हैं. सबसे कम आठ उम्मीदवार मोकामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 लाइव न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
पालीगंज व बाढ़ में डबल इवीएम व वीवीपैट का उपयोग होगा. खास बात यह है कि पालीगंज व बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में 15 से अधिक उम्मीदवार हैं. इसके कारण मतदान के लिए डबल इवीएम व वीवीपैट की आवश्यकता होगी.
-
मोकामा : नीलम देवी, निर्दलीय
-
पालीगंज : लवलेश कुमार-निर्दलीय, प्रमोद कुमार-निर्दलीय, शैलेंद्र कुमार वात्सायन-निर्दलीय
अनंत कुमार सिंह-राजद , राजीव लोचन नारायण सिंह- जदयू, धर्मवीर कुमार-निर्दलीय, अशोक कुमार-जागरूक जनता पार्टी, दिलराज रोशन – आरएलएसपी, सुरेश सिंह निषाद – लोजपा, डा विनय कुमार-निर्दलीय, रमेश प्रसाद-निर्दलीय
ज्ञानेंद्र कुमार सिंह-भाजपा, सत्येंद्र बहादुर- कांग्रेस, रणवीर कुमार पंकज – निर्दलीय, दीना साव- भारतीय राष्ट्रीय दल, मधुकर जय विजय-निर्दलीय, राणा सुधीर कुमार सिंह-निर्दलीय, श्याम देव प्रसाद सिंह-जन अधिकार पार्टी, बाल्मिकी प्रसाद- निर्दलीय, राहुल राज-भारतीय सबलोग पार्टी, राज कुमारी-प्लूरल्स , सुबोध कुमार-निर्दलीय, राकेश कुमार-राष्ट्रीय लोक समता पार्टी , सियाराम पंडित-भारतीय जन क्रांति दल डेमोक्रेटिक, मोहन प्रसाद सिंह-जन संघर्ष विराट, कर्मवीर सिंह यादव-निर्दलीय, कृष्णा कुमार सिंह-अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच, विनय सिंह-निर्दलीय, प्रतिमा सिन्हा-निर्दलीय
रेखा देवी- राजद, नूतन पासवान- जदयू, राज कुमार राम-बहुजन समाज पार्टी, रामाशीष पासवान-लोकतांत्रित समाजवादी पार्टी, अनिल दास -भारतीय दलित पार्टी ,रामजी रविदास-भारतीय पंचशील पार्टी, सरीता पासवान-भारतीय सबलोग पार्टी, परशुराम कुमार-लोजपा, नरेश मांझी- बहुजन मुक्ति पार्टी, अनिल कुमार-निर्दलीय, विमल चंद्र दास-पीपुल पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, सिकंदर पासवान-निर्दलीय, सरोज पासवान- वंचित बहुजन अगहड़ी
जयवर्द्धन यादव-जदयू , सुनील कुमार-निर्दलीय, संदीप सौरव-कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया , हरे कृष्णा सिंह- निर्दलीय, जितेंद्र बिंद-निर्दलीय, धनंजय कुमार-निर्दलीय, बसंत कुमार-निर्दलीय, रविंद्र प्रसाद-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, राजगीर प्रसाद-लोक सेवा दल, रविश कुमार-भारतीय सबलोग पार्टी, मनोज कुमार उपाध्याय-भारतीय आम अवाम पार्टी, मधु मंजरी- राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, गोपाल चौधरी-निर्दलीय, महेश यादव-निर्दलीय, मनीष कुमार-शिव सेना, संत कुमार सिंह-शोषित समाज दल, श्रीनिवास कुमार-निर्दलीय, दीनानाथ पंडित-लोकप्रिय समाज पार्टी, अनिता देवी-निर्दलीय, वेंकटेश शर्मा-निर्दलीय , उषा विद्यार्थी-लोजपा, फुजलूर रहमान अंसारी-जन अधिकार पार्टी, नीतू देवी-नेशन फस्ट डेमाक्रेटिक पार्टी, मनीष कुमार-शिवसेना, संजीत -प्लूरल्स पार्टी.
Posted by Ashish Jha