Bihar Vidhan Sabha Chunav : बिहार में अब चलने लायक नहीं है डबल इंजन की सरकार : तेजस्वी

Bihar Vidhan Sabha Chunav : मजदूर जब कोरोना के समय में फंस गये, तो बिहार सरकार ने उन्हें उनकी किस्मत पर मरने के लिए छोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2020 6:34 AM
an image

पटना. महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, जो अब चलने लायक नहीं है.

बिहार में बेरोजगारों की फौज खड़ी है, रोजगार के लिए लोग दूसरे प्रदेश जाने को मजबूर हैं. मजदूर जब कोरोना के समय में फंस गये, तो बिहार सरकार ने उन्हें उनकी किस्मत पर मरने के लिए छोड़ दिया.

उन्होंने रविवार को लखीसराय, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, मोकामा, नवादा, जमुई समेत सात विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सभाओं को संबोधित किया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो 10 लाख बेरोजगार युवकों को नौकरी देंगे. इसके अलावा नियोजित शिक्षकों को समान काम के समान वेतन देंगे.

उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, रसोइये का सम्मानजक वेतन देने और जो छात्र-छात्रा शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनकी सारी फीस माफ करने का वादा किया.

मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मेकरा में तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो हर तबके के लोगों को रोजगार मिलेगा. अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को स्थायी किया जायेगा. वृद्धा आदि जरूरतमंदों की पेंशन में इजाफा किया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version