लाइव अपडेट
राहुल गांधी का पीएम पर निशाना
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि हम सरकार चलाना जानते हैं, आपके मन की बात जानते हैं,हाँ, हम झूठ बोलना नहीं जानते,ना कभी सीखेंगे! उन्होंने आगे कहा कि बदलाव की राह पर बिहार की जनता के ज़बरदस्त जोश को सलाम
नीतीश कुमार ने कही ये बात
रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 8 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई वहीं दरभंगा में दूसरा एम्स अस्पताल बनने जा रहा है. बिहार अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ने लगा है. जनता का साथ लगातार मिल रहा है और इसी स्नेह के साथ हम बिहार को और भी विकसित करने में कामयाब होंगे.
राहुल गांधी का पीएम पर तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में वादा किया था कि वह बिहार की चीनी मिलों को चालू कराएंगे और जब अगली बार आएंगे तो यहां की मिल में बनी चीनी को चाय में मिलाकर पिएंगे। मैं पूछता हूं पीएम आपके साथ चाय पीये क्या?
पीएम ने पटना में कहा...
पीएम मोदी लालू परिवार पर जमकर बरसे. पीएम ने पटना की रैली में कहा, 'पहले अस्पताल में एक डॉक्टर का मिलना दुर्लभ था. अब जगह-जगह मेडिकल कॉलेज और AIIMS जैसी सुविधाओं की आकांक्षा है. पहले गांव-गांव में मांग थी कि किसी तरह खड़ंजा बिछ जाए, अब हर मौसम में बनी रहने वाली चौड़ी सड़कों की आकांक्षा है.
राहुल ने कहा...
वाल्मिकी नगर में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आमतौर पर दशहरे में रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं. पहली बार देखने को मिला कि पंजाब में दशहरे पर नरेंद्र मोदी जी, अंबानी जी, अदानी जी के पुतले जलाए गए. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया.
राहुल गांधी वाल्मिकीनगर पहुंचे
बिहार में चुनावी रैली को लेकर राहुल गांधी वाल्मिकीनगर पहुंच गए हैं. राहुल यहां सभा को संबोधित करेंगे.
बिहार के हर जिले में खासियत- पीएम
पीएम ने कहा कि बिहार के हर जिले में खासियत है. मुज़फ्फरपुर हो, वैशाली हो, सीतामढ़ी हो, ये पूरा क्षेत्र बिहार के अहम व्यापारिक केंद्र भी है और बिहार में तीर्थाटन का, हैरिटेज टूरिज्म का भी महत्वपूर्ण सेंटर है. ऐसे में यहां के शहरों के सुंदरीकरण पर और सामान्य सुविधाओं का निर्माण NDA सरकार की प्रतिबद्धता है.
पीएम मोदी ने कहा....
पीएम मोदी ने कहा कि यहां मुज़फ्फरपुर में नया LPG प्लांट लगा है. इसके अलावा पटना और पूर्णिया में भी LPG प्लांट्स का विस्तार किया गया है. सिर्फ LPG ही नहीं इस पाइपलाइन से बिहार के अनेक जिलों में, अनेक शहरों में पाइप से सस्ती गैस पहुंचाई जा रही है.
कुछ लोग मौका चाहते हैं- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि वो दल जिन्होंने बिहार को अराजकता दी, कुशासन दिया वो फिर मौका खोज रहे हैं. जिन्होंने बिहार के नौजवानों को गरीबी और पलायन दिया, सिर्फ अपने परिवार को हजारों करोड़ का मालिक बना दिया, वो फिर मौका चाहते हैं.
पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताया
पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताया है. पीएम ने कहा है कि जो जंगलराज की परंपरा से आए हैं, उन्हें बिहार की जनता सबक सिखाएगी.
एनडीए को किया परिभाषित
पीएम मोदी ने रैली में एनडीए को परिभाषित किया. पीएम ने कहा कि एनडीए मतलब बीजेपी, जदयू, वीआईपी और हम. आप लोग एनडीए को वोट दें. माना जा रहा है कि पीएम ने चिराग को लेकर ये बयान दिया है. चिराग पासवान लगातार खुद को एनडीए का हिस्सा बता रहे हैं.
पीएम को यहां देखें लाइव
]राजद पर पीएम ने साधा निशाना
पीएम मोदी ने राजद कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा है कि पहले के समय, जो लोग सरकार में थे, उनका मंत्र रहा है- पैसा हजम, परियोजना खत्म. उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया. मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी महासेतु के साथ क्या हुआ, ये तो आप भलीभांति जानते हैं.
नीतीश मेरे मित्र- पीएम
पीएम मोदी ने दरभंगा की रैली में कहा कि नीतीश कुमार मेरे मित्र हैं और वे अगली बार भी सीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए को वोट देकर जिताएं.
पीएम ने कहा...
पीएम मोदी ने कहा कि हमने कहा था, 'हर गरीब बहन-बेटी की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे. उज्जवला योजना ने बिहार की भी करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्त किया है. हमने कहा था- हर गरीब को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे. आज बिहार के भी हर गरीब को ये सुविधा मिल रही है.'
विद्यापति को किया याद
पीएम ने रैली में कवि विद्यापति को याद किया. पीएम ने कहा, 'महाकवि विद्यापति ने कभी मां सीता से प्रार्थना की थी, कहा था
जन्मभूमि अछि ई मिथिला, संभारू हे माँ
तनी आबि के अप्पन, नैहर संभारू हे माँ!
आज मां सीता अपने नैहर को प्रेम से तो देख ही रही होंगी.'
मोदी का दरभंगा में संबोधन शुरू
पीएम मोदी का दरभंगा में संबोधन शुरू हो चुका है. पीएम ने अपने संबोधन में मा सीता और जनक जी का जिक्र किया है.
पीएम पहुंचे दरभंगा
दूसरे फेज के प्रचार के लिए पीएम मोदी दरभंगा पहुंच चुके हैं. उनके साथ सीएम नीतीश कुमार मौजूद हैं.
रैली में लोगों की एंट्री शुरू
मुजफ्फरपुर में बीजेपी के रैली को लेकर लोगों की एंट्री शुरू हो गई है. कोरोना को देखते हुए सभी लोगों की जांच की जा रही है.
पीएम रैली को लाइव देखें
पीएम मोदी 11 बजे दरभंगा में चुनावी रैली को लाइव संबोधित करेंगे. आप पीएम की रैली को यहां देख सकते हैं.
]अमित शाह का ट्वीट
चुनाव से पहले अमित शाह ने ट्वीट किया है. अमित शाह ने लिखा, 'बिहार के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट बिहार को भय और भ्रष्टाचार से दूर रख विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा.'
योगी करेंगे तीन सभा को संबोधित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सीवान, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में जनसभाएं करेंगे.
अजय निषाद कोरोना से संक्रमित
मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. पीएम मोदी के रैली से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सांसद निषाद पीएम के साथ मंच शेयर करने वाले थे.
महागठबंधन का प्रेस कॉन्फ्रेंस
पीएम मोदी की रैली से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर जमकर हमला किया है. तेजस्वी ने मुंगेर मामले में भी सरकार को घेरा है.
रैली टाइम टेबल
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दोपहर करीब 12.35 बजे मोतीपुर चीनी मिल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम 45 मिनट तक सभा स्थल पर रहेंगे.1.20 बजे पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हाे गयी है.
50 हजार लोग शामिल होंगे
मुजफ्फरपुर की रैली में पीएम मोदी को सुनने के लिए मैदान में करीब 50 हजार लोग शामिल होंगे. बीजेपी ने इसको लेकर प्लान तैयार किया है.
राहुल का ट्वीट
बिहार में वोटिंग को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है.इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए. आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ.
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेवारी डीटीओ की होगी. इसके लिए मैदान के आस पास के सभी सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है. वाहन का पर्किग की व्यवस्था मैदान के बाहर के दक्षिणी तरफ किया गया है. सरकारी वाहन से लेकर अन्य वीआइपी वाहन का ठहराव इसी जगह पर होगा.मैदान के चारों तरफ उच्च गुणवत्ता वाल सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है.
दूसरा चुनावी दौरा
बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम का यह दूसरा चुनावी दौरा है. इसके पहले उन्होंने 23 अक्तूबर को पहले चरण के चुनाव के लिए डेहरी, गया व भागलपुर में तीन सभाओं को संबोधित किया था. डेहरी और भागलपुर की भी सभाओं में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. इसके बाद दूसरे चरण के चुनाव के लिए पीएम की ये तीन सभाएं होने जा रही हैं.
बिहार चुनाव को लेकर पीएम ने की ये अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के लिए वोटरों से खास अपील की है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
रैली में मास्क व सैनिटाइजर वितरण की समुचित व्यवस्था
पीएम के सभा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना को लेकर सभा में 50 हजार लोगों के लिए अनुमति मिली है. अधिक संख्या होने पर मैदान के बाहर से लोग पीएम के संबोधन को सुनेंगे. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर में 128 स्थानों पर एलइडी के माध्यम से पीएम की वर्जुअल सभा होगी. जिसमें पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण ने बताया कि पीएम के साथ मंच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सांसद अजय निषाद, रामा देवी और सुनील कुमार पिंटू होंगे
ट्रेनों में भी जांच
मोतीपुर में बुधवार को पीएम के आगमन को लेकर रेलवे के साथ जीआरपी व आरपीएफ अलर्ट मोड में है. रूट से आने-जाने वाली ट्रेनों में मंगलवार को दिनभर जांच अभियान चला. मुजफ्फरपुर से मोतीपुर के बीच रेलवे ट्रैक की मेटल व बम डिटेक्टर से जांच की गयी. डॉग स्क्वॉयड टीम ने ट्रेनों में जांच की. देर शाम रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने मोतीपुर स्टेशन पहुंच कर निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिया कि मुजफ्फरपुर से मोतीपुर व नरकटियागंज रूट से आनेवाली ट्रेनों के यात्रियों के बैग की चेकिंग की जाये.
चुनाव से पहले खत्म होंगे कंटेनमेंट जोन
जिले में बने कंटनमेंट जोन चुनाव से पहले खत्म कर दिये जायेंगे. एसीएमओ डॉ विनय कुमार की मानें, तो अब कंटनमेंट जोन में कोरोना पाॅजिटिव मरीज नहीं मिल रहे हैं. कंटनमेंट जाेन में पिछले छह दिनों में एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आये हैं. ऐसी स्थिति में चार नवबंर तक सभी कंटनमेंट जोन समाप्त कर दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में पहले ही कंटेनमेंट जोन हटा दिये गये हैं. ग्रामीण खेत्र में तीन कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं,
55 मजिस्ट्रेट के साथ 60 पुलिस अधिकारी की तैनाती
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मोतीपुर चीनी मिल में दोपहर करीब 12.35 बजे मोतीपुर चीनी मिल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हाे गयी है.मैदान व आस - पास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है. मंच लेकर हैलिपैड एरिया के सुरक्षा का कमान एसपीजी संभाल रहे है. इसके अलावा 55 मजिस्ट्रेट के साथ 60 पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है.
ये है तैयारी
28 अक्टूबर को प्रस्तावित भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा आयोजित हैं ।इस जनसभा का सीधा प्रसारण शहर के 10 जगहों पर होनी है, जहाँ हज़ारों की संख्या में जनता सीधे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ेंगे. राजनारायण सिंह महाविद्यालय अखाड़ाघाट बाँध रोड,जिला स्कूल मैदान,एल एस कॉलेज मैदान,एल एंड टी महाविद्यालय,सिकंदरपुर सामुदायिक भवन तथा मधुबनी पंचायत पकड़ी पेठियाँ सहित शहर के 4 चौक-चौराहों पर इस जनसभा का सीधा प्रसारण होगा।जनसभा में आमंत्रित करने हेतु भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाए तथा लोगों को आमंत्रण प्रेषित किया.
तैयारी को लेकर सांसद ने कहा..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दरभंगा आगमन बुधवार को हो रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के राज मैदान में इनकी सभा सुबह 10 बजे होगी. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. मैदान सहित आसपास के इलाके को सुरक्षा एजेंसी ने अपने घेरे में ले लिया है. इस संबंध में सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि पीएम एवं सीएम की यह सभा ऐतिहासिक होगी. अन्य आयोजनों में हम अतिथियों का मिथिला की पहचान व सम्मान के प्रतीक पाग से अभिनंदन करते रहे हैं, यह पहला अवसर होगा जब हजारों की संख्या में मिथिलावासी पाग पहनकर इस सभा में सम्मलित होंगे.
Posted by : Avinish kumar mishra