अनुराग प्रधान, पटना : बिहार विधानसभा में पीयू के साथ-साथ बिहार के विभिन्न यूनिवर्सिटियों के स्टूडेंट्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बिहार की छात्र राजनीति का गौरवशाली अतीत रहा है, लेकिन मौजूदा दौर के छात्र संगठनों की पहचान सियासी दलों की एक मात्र इकाई बन कर रह गयी है, लेकिन इस बार छात्रों ने अपना रुख बदल दिया है.
कुछ राजनीति पार्टियों के छात्र इकाई से जुड़े छात्र इस बार पार्टी से अलग होकर चुनाव मैदान में खड़े हैं. पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों के मुद्दों पर लठियां खाने वाले कई छात्र इस बार बिहार विधानसभा चुना में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
कुछ छात्रों ने अपना नाम भी वापस ले लिया है, लेकिन कुछ छात्र चुनाव मैदान में हैं और विरोधी पार्टी को कड़ी टक्कर देने में लगे हुए हैं. 2018 में पीयू छात्र संघ अध्यक्ष पद पर लड़ने वाले गौतम कुमार पिपरा विधानसभा सीट से जनता दल (राष्ट्रवादी) के उम्मीदवार हैं.
वहीं, 2018-19 में पीयू छात्र संघ के महासचिव बने मणिकांत मणि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए थे. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने केवटी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और नामांकन करा कर चुनाव मैदान में हैं.
इसके साथ ही पटना यूनिवर्सिटी और जेएनयू के छात्र रह चुके संदीप सौरभ पालीगंज से सीपीआइ एमएल (माले) से चुनाव लड़ रहे हैं. पहले फेज के चुनाव में उनकी किस्मत इवीएम में बंद हो गयी है. संदीप सौरभ जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2013 में महासचिव बने थे.
इसके साथ एएन कॉलेज के छात्र जन्मेजय कुमार मनेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. समस्तीपुर लॉ कॉलेज के छात्र सुधीर कुमार राय मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों उम्मीदवारों को एआइएसएफ का साथ मिल रहा है.
इसके साथ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस से पत्रकारिता के छात्र पुरुषोत्तम कुमार बख्तियारपुर सीट से जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रो एनके चौधरी ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी छात्र राजनीति की नर्सरी रही है.
-
जन्मे जय कुमार, मनेर से निर्दलीय उम्मीदवार
-
सुधीर कुमार राय, मोहिउद्दीननगर से निर्दलीय उम्मीदवार
-
संदीप सौरभ, पालीगंज से माले के उम्मीदवार
-
गौतम कुमार, पिपरा से जनता दल (राष्ट्रवादी) के उम्मीदवार
-
मणिकांत मणि, केवटी से निर्दलीय उम्मीदवार
-
पुरुषोत्तम कुमार, बख्तियारपुर से जाप के उम्मीदवार
-
अजीत कुमार सिंह, डुमरांव से माले के उम्मीदवार
Posted by Ashish Jha