Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : 16 जिलों के 71 सीटों पर नामांकन आज से शुरू, पहले चरण में नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की किस्मत की परीक्षा

Bihar Assembly Election 2020, Nomination, First Phase : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव आयोग आज अधिसूचना जारी करने वाला है. इस दौरान 16 जिलों की 71 सीटों के लिए अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है. जिसके बाद आठ अक्तूबर तक परचा भरा जा सकेगा व नौ अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 12 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. 28 अक्तूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती एक साथ 10 नवंबर को की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2020 8:16 AM
an image

Bihar Assembly Election 2020, Nomination, First Phase : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव आयोग आज अधिसूचना जारी करने वाला है. इस दौरान 16 जिलों की 71 सीटों के लिए अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है. जिसके बाद आठ अक्तूबर तक परचा भरा जा सकेगा व नौ अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 12 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. 28 अक्तूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती एक साथ 10 नवंबर को की जायेगी.

पहले चरण में नीतीश सरकार के आठ मंत्रियों की किस्मत की परीक्षा होने वाली है. इनमें भाजपा कोटे के कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा और भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, जदयू के विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री जय कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार और परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला के नाम शामिल हैं.

Also Read: Bihar Election Seat Sharing: अमित शाह सुलझा रहे चिराग का विवाद, भाजपा नेताओं की टीम पटना पहुंची, आज हो सकता है बड़ा ऐलान
पहले चरण की ये हैं सीटें

कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, विक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (एससी), रामगढ़, मोहनिया (एससी), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नवीनगर, कुटुंबा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोधगया (एससी), गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा व चकाई.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : क्या चिराग पासवान को पसंद है बीजेपी का सीट शेयरिंग फॉर्मूला? या बिहार चुनाव में अपनी राह अलग चुनेंगे
एनडीए व महागठबंधन में चला मुलाकातों का दौर, पर फैसला नहीं

गौरतलब है कि राज्य में चुनाव को लेकर गहमागहमी चालू हो गयी है. एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच मुलाकातों का दौर जारी है. हालांकि, सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में जुटे एनडीए नेताओं के बीच बुधवार को भी कोई फैसला नहीं हो पाया है.

इधर, नड्डा के आवास पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फणवीस और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में बुधवार को करीब चार घंटे तक बैठक चली. बैठक में थोड़ी देर के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और संगठन मंत्री नागेंद्र भी शामिल हुए थे. बैठक के बाद बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने साफ कर दिया है कि एनडीए एकजूट है और जदयू, भाजपा, लोजपा व जीतन राम मांझी की पार्टी मिल कर बिहार चुनाव 2020 लड़ेगी.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version