Bihar Vidhan Sabha Election 2020 :भूपेंद्र की तेजस्वी को सलाह, पहले खुद नौकरी लायक पढ़ाई कर लें, फिर करें नौकरी देने की बात

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : मेरा मुख्यमंत्री पेशे से इंजीनियर है और आप क्या हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2020 9:35 AM

दरभंगा. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. नौकरी देने के दावे पर कहा कि पहले खुद नौकरी करने योग्य पढ़ाई कर लें, फिर 10 लाख लोगों को नौकरी दें.

सवालिया लहजे में कहा कि मेरा मुख्यमंत्री पेशे से इंजीनियर है और आप क्या हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार कई यूनिवर्सिटी चला रही है.

कहीं से भी अपनी पढ़ाई पहले पूरी करें, उसके बाद राजनीति में आयें. कहा कि उनके पिता भी पढ़ाई करने के बाद राजनीति में आये. इसलिए पहले पढ़ाई पूरी कर लें फिर आगे की सोचें.

तेजस्वी जमीन पर करें बात, हवा में नहीं

इधर जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव को सलाह दी है कि वो जमीन पर रह कर बात करें, हवा में नहीं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति स्कूटर से भैंसों को ढ़ो सकता है, वह सागर को गागर में ला भी सकता है.

लालू प्रसाद और उनका पूरा परिवार इन्हीं ड्रामों की वजह से बदनाम है. कभी इन लोगों ने बिहार को गंभीरता से नहीं लिया. कभी ये सही मसलों पर बात नहीं किये, हवाई बात करके चुनाव में जाते है व जनता को बरगलाते है.

उन्हें जानकारी होनी चाहिये कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल मे साढ़े छह लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की यह हैसियत नहीं की वो सीएम के साथ बहस कर सके.

उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि यदि हिम्मत है तो वो मुझसे जहां चाहे बहस कर लें. हर मुद्दे पर बहस को तैयार हूं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version