Loading election data...

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बांका जिला में जदयू प्रत्याशी सहित कुल 10 उम्मीदवारों ने आज दाखिल किया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के 16 जिलों की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए नामांकन की तिथि 1 से 8 अक्टूबर तक है. वहीं सूबे के प्रमुख दलों के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन अभी बेहद सुस्त है. बांका जिले के 4 अलग-अलग विधानसभा से कुल 10 प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2020 6:58 PM
an image

बांका: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के 16 जिलों की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए नामांकन की तिथि 1 से 8 अक्टूबर तक है. वहीं सूबे के प्रमुख दलों के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन अभी बेहद सुस्त है. बांका जिले के 4 अलग-अलग विधानसभा से कुल 10 प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन किया.

बांका विधानसभा से कुल तीन प्रत्याशियों ने आज मंगलवार को नामांकन किया-

1) एन के प्रियदर्शी- निर्दलीय

2) राहुल सिंह चौहान- राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी

3) रौशन कुमार सिंह- भारतीय सबलोक पार्टी

धोरैया विधानसभा से जदयू प्रत्याशी ने नामांकन किया

धोरैया विधानसभा से केवल एक प्रत्याशी ने आज मंगलवार को नामांकन किया. जदयू ने धोरैया से मनीष कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. जिन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल किया.

बेलहर विधानसभा से आज पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

1) मनोज यादव- जदयू

2) रामदेव यादव- राजद

3) अमृत तांती – भारयीय दलित पार्टी

4) मुनेश्वर प्रसाद यादव- प्रबल भारत पार्टी

5) कवीन्द्र पंडित- भारतीय दलित पार्टी

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 LIVE Updates: NDA में सीटों का एलान, जानिए BJP-JDU को कितनी मिली सीटें
अमरपुर विधानसभा से आज केवल एक प्रत्याशी ने नामांकन किया

अमरपुर विधानसभा से आज केवल एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. राइट टू रिकार्ड पार्टी के उम्मीदवार अशोक कुमार मंगलवार को नॉमिनेशन करने वाले अकेले उम्मीदवार रहे.वहीं इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह 7 अक्तूबर को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. मालूम हो कि पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हे पार्टी सिंबल जारी कर दिया है.

8 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि

बता दें कि तीन चरणों में होने वाले बिहार चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 28 अक्टृबर को होना है. जिसके लिए प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने के लिए अब केवल दो दिन का समय बचा हुआ है. 8 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Exit mobile version