विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत होते ही प्रत्याशी शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं. कई प्रत्याशियों को विश्वास है कि अच्छे लग्न व नक्षत्र में नामांकन करना उनके लिए शुभ होगा. इसको लेकर में वे किसी तरह का संदेह नहीं रखना चाहते हैं. शुभ मुहर्त के लिए कई प्रत्याशियों ने ज्योतिष मर्मज्ञों व जानकार पंडितों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. पंडित उनके नामांकन के लिए तिथि व समय निर्धारित कर रहे है.
ज्योतिष के जानकार यह मानते हैँ कि पुनर्वसु नक्षत्र, शिव योग, श्लेषा नक्षत्र, साध्य योग, मघा नक्षत्र, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र, शुक्ल योग, उत्तरा फाल्गुणी नक्षत्र, ब्रह्म योग व हस्त नक्षत्र हर काम के लिए शुभ माना जाता है. इस तिथि को कोई भी कार्य का परिणाम शुभ होता है. प्रत्याशी भी इन तिथियों व समय अंतराल में नामांकन करें तो जीत की संभावना बढ़ सकती है
तिथि – शुभ योग – समय
10 अक्तूबर – पुनर्वसु नक्षत्र व शिव योग – सुबह 11.30 से दोपहर 3 बजे तक
11 अक्तूबर – रविवार
12 अक्तूबर – श्लेषा नक्षत्र, साध्य योग – सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे
13 अक्तूबर – मघा नक्षत्र और शुभ योग – दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे
14 अक्तूबर – पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र व शुक्ल योग – दोपहर 12 बजे से दोपहर 3.35 बजे
15 अक्तूबर – उत्तरा फाल्गुणी नक्षत्र, ब्रह्म योग – दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3 बजे
16 अक्तूबर – हस्त नक्षत्र – सुबह 11.32 से दोपहर 3.32 बजे
(ज्योतिषमर्मज्ञ पं. प्रभात मिश्र की गणना)
Posted By : Avinish Kumar Mishra