बड़े नेताओं के हेलीकॉप्टर पर चलेगा आयोग का डंडा ! बिना परमिशन उतारने पर होगी कार्रवाई
bihar election update, helicopter, eci guidelines : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में इस बार भी आपको उड़नखटोला दिखेगा. दरअसल, चुनाव आयोग ने रैली करने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद जिला प्रशासन हेलीकॉप्टर उतारने को लेकर तैयारी कर रही है.
Bihar election news : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में इस बार भी आपको उड़नखटोला दिखेगा. दरअसल, चुनाव आयोग ने रैली करने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद जिला प्रशासन हेलीकॉप्टर उतारने को लेकर तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि स्टार प्रचारकों के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए पहले से परमिशन लेना होगा.
विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक की सभा व हैलिपैड के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुमति देंगे. इसके लिए जिला स्तर पर सिंगल विंडो सिस्टम खुलेगा. इसमें कार्यक्रम से 48 घंटे पहले आवेदन देना होगा.
सिंगल विंडो कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी विभिन्न विभागों से एनओसी 24 घंटे के अंदर प्राप्त करेंगे. एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी कार्यालय में भी सिंगल विंडो खुलेगा, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र स्थित प्रचार मैदान व सभा की अनुमति के साथ लाउडस्पीकर की भी इजाजत दी जायेगी.
इसके अलावा प्रत्येक विस के निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर सिंगल विंडो सिस्टम होगा. इस सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों को प्रचार संबंधी अन्य अनुमति दी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से जो अनुमति दी जायेगी, उसके लिए जो कोषांग बनाया गया है, उसमें अपर समाहर्ता को जिम्मेवारी दी गयी है.
Posted by : Avinish Kumar Mishra