Bihar Vidhan Sabha Election 2020: आरजेडी के दफ्तर में देखनी कि पोस्टर से लालू राबड़ी जी के तस्वीरे गायब रहे : रविशंकर
Bihar Vidhan Sabha Election 2020: उन्होंने कहा कि हम देश के कानून मंत्री बानी, आइटी मंत्री बानी और मोदी जी के एक सिपाही बानी.
रामपुर : आज कल बिहार में बहुत ड्रामा होत बा जी. एगो जवान नेता चलल बा बिहार के बदलने. एक दिन पटना के होटलवा में प्रेस कांफ्रेस खातिर जात रही. त बीच रास्ते में आरजेडी के दफ्तर में देखनी कि कहीं पोस्टर से लालू-राबड़ी जी के तस्वीरे नइखे, खाली बेटा के ही तस्वीर बा.
आपन विरासत से काहे इतना सरमात बालन की अपने बाबूजी व माई के ही फोटो पोस्टर पर नइखन लगवले. काहे कि तेजस्वी भी आपन विरासत से सरमात बालन. आज अपने माई-बाबू के बदलौत ही एहिजा पहुंचल बालन.
ये बातें विपक्ष पर निशाना साधते हुए रविवार को प्रखंड मुख्यालय के स्टेडियम में आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहीं. उन्होंने कहा कि हम देश के कानून मंत्री बानी, आइटी मंत्री बानी और मोदी जी के एक सिपाही बानी.
हमार एगो और परिचय बा कि हम एगो वकील भी बानी. पहले पटना हाइकोर्ट में वकालत करत रही. फिर सुप्रीम कोर्ट में और लालू जी के चारा घोटाला में एक सीबीआइ इंक्वायरी करने वाला सीबीआई वकील रविशंकर मैं ही हूं.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में विकास की राह पर अग्रसर है. बिजली, पानी व सड़क के साथ शिक्षा के लिए काफी काम किया गया है. लोग भी अपने हक के लिए जागरूक हुए हैं.
लेकिन, विपक्ष को यह विकास दिख नहीं रहा है और जनता को एक बार फिर से अपने झांसे में लाना चाहते हैं. लोग अब इनके झांसे में नहीं आनेवाले. लोगों से सीएम नीतीश कुमार के काम को देखते हुए एनडीए प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय का चुनाव में समर्थन करने की अपील की.
Posted by Ashish Jha